बालोद… बालोद जिले के डौंडी ब्लाक अंतर्गत तुलटोला बांध खोलने से किसानों के खेतों में भरा पानी..खेतो में पानी भरने से उरद मूंग व अन्य रबी की फसल खराब होने की आशंका….क्षेत्र के किसानों ने डौंडी एसडीएम को ज्ञापन सौप जलाशय के गेट बंद करने व फसल नुकसान के मुवावजा का किया मांग.पूरे मामले में किसान की माने तो वे लोग अपने खेत मे रबी की फसल के रूप में उरद की फसल लगाए हुए थे जिसमें फूल भी लग चुका था
लेकिन अचानक जलाशय के गेट खुलने से किसानों के खेतों में पानी का भराव होने लगा है जिससे उरद की फसल खराब होने की आशंका बताई जा रही है वही मामले में किसान श्री राम साहू ने इसकी शिकायत डौंडी जल संसाधन विभाग के एसडीओ से की है तथा इस बांध के पानी से हुए फसल नुकसान की मुवावजा की मांग की है बांध से पानी किसने छोड़ा फिलहाल इस बात की पुष्टि भी नही हुई लेकिन ग्रामीणो की सूझबूझ से गांव के पास तेंदु पत्ता संग्रहण केंद्र में सुखा रहे तेंदु पत्ते को बचा लिया गया है