प्रदेश रूचि


आज आएंगे 10 वी 12 वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम, बच्चो में उत्सुकता.. आज प्रदेश व जिले के टॉपर लिस्ट में शामिल बच्चो को सीएम भी देंगे ये तोहफा

 

 रायपुर:-  छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं 12वीं के नतीजे आज याने 14 मई को जारी किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) 10वीं 12वीं का रिजल्ट परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं। इन दोनों परीक्षाओं में करीब आठ लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वही बालोद जिले में दसवीं बोर्ड में लगभग 12081 व 12वीं बोर्ड में लगभग 10728 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई है

28 अप्रैल को मंत्री ने किया था ये ऐलान आपको बतादे छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमशाय सिंह टेकाम 28 अप्रैल को बालोद जिले के दौरे पर आए थे इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि 15 अप्रैल तक 10वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देंगे वही मंत्री ने भी अपने ऐलान पर मुहर लगा दी और अपने घोषित तिथि से 1 दिन पहले आज परीक्षा परिणाम घोषित करने वाले है

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। बघेल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान और जिले में प्रथम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि चार मई को उन्होंने सामरी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान तीन आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूलों का भी निरीक्षण किया था। इन स्कूलों में विद्यार्थियों से बात करके उन्हें लगा कि विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है, आवश्यकता है तो सिर्फ उन्हें मजबूत प्रेरणा देने की।

पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड (सीजी बोर्ड) कोरोना के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं परंपरागत तरीके से आयोजित नहीं कर सका था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेंट से हुई थीं। 10वीं के करीब 2.71 लाख विद्यार्थियों ने घर पर बैठकर परीक्षा दी थी। बच्चों को घर के लिए दिए गए असाइनमेंट के आधार पर ही नतीजे जारी किए गए। 100 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।  इनमें 96.81 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे 

वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा की बात करें तो इसकी परीक्षाएं सीबीएसई की तरह पूरी तरह रद्द न करके बच्चों को घर से परीक्षा देने के लिए कहा गया था। बच्चों ने घर पर उत्तरपुस्तिकाएं लिखकर स्कूलों में जमा करवाई थीं। इसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा में 97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा न होने के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं की मेरिट और टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!