धमतरी…..जिले में इन दिनों हाथियों का उत्पात लगातार जारी है… तीन दिन पूर्व हाथियों का दल उड़ीसा सीमा से सटे जिले के अंतिम छोर बोराई, घुटकेल क्षेत्र में पहुँचकर किसानों के मक्का की फसलों को रौंदकर तबाह कर दिया था… जिसके बाद आज 15 से 20 हाथियों की दल बहिगांव सीएफ कैम्प के आस – पास टाइगर रिजर्व के कंपार्टमेंट 309 में पहुँच गया हैं…बताया जा रहा है कि देर रात मारियामारी में हाथियों की दल ने किसानों की पंद्रह एकड़ में लगाये गए धान और मक्का की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया…इधर वन विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर हाथियों की निगरानी में लगे हुए है…वहीँ आसपास के गाँवों में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है…सोशल मीडिया में हाथियों की एक वीडियो वायरल हो रहा है… जिसमें 15 से बीस हाथियों का दल नदी में अपना प्यास बुझाते दिख रहे हैं…बता दे कि बीते दिनों नगरी-सिहावा क्षेत्र के जंगल में हाथी ने ऐसा तांडव मचाया था की तीन दिन के अंदर एक बच्ची सहित पांच लोगों पर हमला कर मौत की घाट उतार दिया था.
..इस खौफनाक मंजर को देख इलाके के लोग सहम उठे थे,जो अभी तक लोगों के जहन में है…वहीँ टाइगर रिजर्व के रेंजर बी. एस.देवांगन ने बताया कि तकरीबन 20 से 25 हाथियों की दल कक्ष क्रमांक 309 में है, जो मारियामारी में किसानों की धान और मक्का की फसलों को नुकसान पहुँचाया है… रिपोर्ट तैयार कर प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा… हमारी टीम लगातार हाथियों की नागरानी में लगी है…बरोली,कट्टीगांव, सिंघनपुर और मारियामारी के लोगों को मुनादी और अन्य तरह से अलर्ट किया जा रहा है..