बालोद- गुरुर ब्लाक के ग्राम ठेकवाडीह से दुबचेरा तक 2.60 किलोमीटर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाई जा रही है। शिकायत है कि दो करोड़ 32 लाख की लागत से बन रही इस सड़क के काम में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं नियम कायदों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक बालोद भैयाराम सिन्हा से शिकायत कर जांच की मांग की है।निर्माण में लापरवाही की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा मनमानी की जा रही है। जिससे यहां के स्थानीय ग्रामीण त्रस्त हो चुके हैं। घटिया काम का ग्रामीण विरोध करते हैं तो कंपनी के सुपरवाइजर ग्रामीणों को धमकी देते हैं कि जहां शिकायत करनी है कर लो।
ग्रामीण अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे लोग
ग्राम ठेकवाडीह के ग्रामीण अध्यक्ष नोहर साहू के नेतृत्व में पूर्व विधायक के पास पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की पूरी जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्या सुनकर पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने कहा कि ऐसी मनमानी नहीं चलेगी। मैं खुद मौके पर जाकर काम को देखता हूं। इंटरनेट मीडिया में इस घटिया काम और यहां बरती जा रही लापरवाही का वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें काम में कई खामियां और नियमों की अनदेखी नजर आ रही है।
अफसर नहीं दे रहे ध्यान
ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग के अफसरों द्वारा किसी तरह की निगरानी ना किए जाने के चलते संबंधित कंपनी और उनके कर्मचारी फायदा उठा रहे हैं। शिकायत लेकर देवनाथ साहू, टीलेश्वर साहू,हेमलाल ठाकुर, विशेश्वर मंडावी, उमाकांत साहू,दुष्यंत साहू, रिखी राम साहू सहित अन्य पहुंचे थे।
इस तरह की जा रही है गड़बड़ी
सड़क के डामरीकरण से पूर्व नीचे समतलीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें मुरूम की जगह पीली मिट्टी खपाई जा रही है। समतल करने के लिए रोलर तक नहीं चलाया जा रहा है, ना कहीं कोई पानी डाला जा रहा है। इस पर ग्रामीणों ने घोर आपत्ति जताई है।
पुलिया निर्माण में भी गड़बड़ी
ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण सामग्री का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। 7 धमेला गिट्टी, 5 धमेला रेत के पीछे मात्र डेढ; धमेला सीमेंट डाला जा रहा है। जो अपर्याप्त है। इससे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता प्रभावित होगी और यह ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है ।