धमतरी….. जिले के नगरी इलाके में कुछ जगह पर तेज आंधीतूफान के साथ बारिश हुआ …आज दोपहर में मौसम का का मिजाज अचानक बदला और तकरीबन 15 से 20 मिनट तक तेज आंधीतूफान के साथ हुए बारिश के चलते नगरी के अंजनी चौक सहित कुछ जगहों पर पेड़ और बिजली का पोल गिर गया.
..वहीँ तार भी टूटकर बिखर गया,इधर सड़क किनारे एक स्टाल भी था जिस पर रोजाना शाम में दुकान भी लगाया जाता था…जो पेड़ के नीचे दब गया…हालांकि स्थानीय लोग और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर रास्ता क्लियर करने में जुटे हैं…
बता दे कि तेज आंधीतूफान और बारिश के बाद नगर में बिजली गुल और जिसके सुधार कार्य में थोड़ा वक्त लग सकता है…वहीँ तपती गर्मी में हुए बारिश ने लोगों को कुछ वक्त के लिए गर्मी से राहत दी हैं… लेकिन बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है…