प्रदेश रूचि

छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ निवेशकों के पैसा वापसी एवं भूपेश सरकार द्वारा किए गए वादा को याद दिलाने सौपा ज्ञापन…अगर सरकार अब भी नही जागी तो अगले हफ्ते से होगा धरना प्रदर्शन

बालोद-छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ बालोद जिला में निवेशकों के पैसा वापसी एवं भूपेश सरकार द्वारा किए गए वादा को याद दिलाने और आगे की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण झलमला में बैठक रखी गई । जिसमें बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित रहे। बैठक में राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को एवं वर्तमान में प्रथम बार पहली ऐसी सरकार जिसने चिटफंड कंपनी के निवेशकों को पैसा वापसी करवाया लेकिन कुछ प्रतिशत या एक ही जिला में पैसे वापसी मिलने के कारण आज पूरे बालोद जिला के निवेशकों को में आक्रोश देखा जा रहा है।

शासन के वायदे का याद दिलाते हुए पैसा वापसी के लिए किया जाएगा धरना प्रदर्शन

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी समय में शासन-प्रशासन की गतिविधि के आधार पर पूर्व में 6 अगस्त 2021 में निवेशकों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ जिनका आरटीआई के तहत निवेशकों की जानकारी लेने सूचना के अधिकार लगाया गया इनमें से आज तक किसी एक भी निवेशकों को जमा पैसा नहीं मिला जिसके लिए निवेशकों द्वारा आगामी बड़ी रणनीति बनाते हुए शासन प्रशासन को वादा याद दिलाते हुए अपने पैसे वापसी के लिए धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सोपने के लिए आगामी समय में एक ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश सचिव ईश्वर पटेल, जिला पदाधिकारी अंगद साहू, जीवन लाल साहू, रमेश साहू, धु्वप्रताप साहू, राजेश महेश्वरी ,रामकिशन साहू, कमलेश साहू, यशवंत साहू, खलिल खान, रामगोपाल साहू, सीताराम सा़डिल्य, राधेलाल यादव ,योगेश्वर साहू, गुलाब गुरुवाणी , शंकर लाल साहू ,अमरसिंह साहू, हेमलाल साहू, देवेंद्र साहू, मुनिराज ठाकुर, लखन लाल सिन्हा, चतुरसिंह नेताम सहित बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!