बालोद- जगदगुरु स्वामी नरेंद्राचार्य का 10 वर्षों बाद बालोद जिले में फिर एकबार अगमन से उनके अनुयायियों में इसकी खुसी देखने को मिली…औऱ अपने जगद्गुरु के स्वागत में।सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए….बालोद जिले के देवारभाट गांव के पास पहुंचे जगद्गुरु का उनके अनुयायियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया..जिसके बाद स्वामी नरेंद्राचार्य ने भी इसका अभिनंदन किया …वही अलवर में मंदिर तोड़े जाने की घटना पर स्वामी ने कहा कि आज हमारे बीच से नीतिमूल्य खत्म हो रही है उसी के चलते देश मे आज अराजकता बढ़ रही है
.स्वामी नरेंद्राचार्य ने आज अपने इस कार्यक्रम के दौरान लोगो से कहा कि जिंदगी में अध्यात्म की आवश्यकता है और अध्यात्म ही इंसान को इंसान बनाता है…वही आज देश मे लगातार दंगे मंदिर तोड़े जाने जैसी घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित करते हूए स्वामी ने कहा कि आज जैसे हम विज्ञान की विकास कर रहे है और विज्ञान के विकास से हमारी तरक़्क़ी हो रही है…वैसे ही आज हमारे जीवन से नीतिमूल्य खो रही है…और इसी का नतीजा यूक्रेन रूस जैसे देशों में युध्द के हालात बने है….वही अलवर में मंदिर तोड़े जाने तथा हनुमान जयंती पर खरगोन में हुए दंगा जैसे घटनाओ पर भी जगद्गुरु ने कहा कि ये सभी परिणाम लोगो के बीच से नीतिमूल्यो के खत्म होने का बड़ा कारण है…आज लोग जैसे जैसे अध्यात्म से दूर हो रहे है वैसे ही लोगो मे हैवानियत आ रही है ..और इसी का नतीजा है लोग जाती धर्म के नाम पट ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है