सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी (आईएएस) ने लोगों को शीघ्र ही ब्रेहबेड़ा तक सड़क बनाने और आँगनबाड़ी, स्कूल, उचित मूल्य की दुकान, अस्पताल, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की विस्तार की बात कही। इसके अलावा लोगों की माँग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों की शतप्रतिशत माँग पूरी करने की बात की।
सिविक एक्शन कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (आईपीएस) सोनपुर थाना पहुँचें वहाँ उन्होंने अधिकारियों और जवानों से मिलकर उनकी उत्सवर्धन करते हुए जवानों के कार्यशैली की प्रसंशा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त पुलिस जवान स्थानीय नागरिकों, ख़ासकर महिलाओं और बच्चों की हर संभव मदद करें तथा उनसे सर्वोत्तम मानवीय व्यवहार करें ताकि आम नागरिक पुलिस प्रसाशन के कल्याणकारी कार्यों और योजनाओं से प्रभावित हो सकें।
नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम और मेडिकल केम्प में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी (आईएएस), पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार (आईपीएस), उप पुलिस अधीक्षक विनय साहू, आरआई दीपक साव, निरीक्षक उपेंद्र शाह, निरीक्षक सुनील सिंह (थाना प्रभारी, कुरुषनार) और डीआरजी के टीम कमांडर्स उपस्थित रहे।