प्रदेश रूचि

Balod:- रामनवमी के एक दिन पहले शहर में निकली भगवा बाइक रैली…रामजन्मोत्सव पर शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा..तैयारी पूरी..पढ़े पूरी खबरबस्तर दौरे पर गृहमंत्री का बड़ा ऐलान..बोले ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार होंगे शामिल…मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्धअष्टमी पर माता देवालयों में हुआ हवन पूजा..गंगा मइया मंदिर में एक साथ 13 सौ से अधिक कन्याओं नें किया कन्याभोजअंबेडकर जयंती पर 6 से 14 अप्रैल तक भाजपा चलायेगी ये विशेष अभियानसड़क निर्माण के समय गुणवत्ता पर उठा था सवाल..विभाग ने नही दिया ध्यान…आज सड़क पर पड़ रही दरारें


तपती धूप और आम लोगो की परेशानी को देख महिला मोर्चा ने खोली प्याऊ घर….पूर्व नपाध्यक्षो ने किये शुभारंभ

बालोद-बालोद शहर के हृदय स्थल सदर रोड में आम जनता को ध्यान में रखते हुए महिला मोर्चा की शहर महामंत्री द्वारा शनिवार को प्याऊ घर खोला।जिसका उद्धाटन भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष लीला लाले शर्मा ने किया। सदर मार्ग में प्याऊ धंर खुलने से राहगीरों और आम जनता के लिए इस गर्मी में मददगार होगा।इस अवसर पर राकेश यादव ने कहा कि निश्चित रूप से डॉ मोना टुवानी का काम सराहनीय है जहां एक और हम पानी को व्यर्थ बहा रहे हैं वहां एक और ऐसी सोच हम सब को एक सीख दे रही है।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि बालोद के आसपास के आने वाले लोगों के लिए कई बार पानी की कमी हो जाती है और शहर का सदर रोड भीड़भाड़ वाला इलाका है जहां ऐसी व्यवस्था से लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर महिला मोर्चा की मंडल महामंत्री मोना टुवानी ने कहा कि आसपास के 20 किलोमीटर से ग्रामीण हमारे बालोद शहर में आते हैं जिनको पानी की व्यवस्था कई बार नहीं मिल पाती है ऐसा सोच कर मैंने यह व्यवस्था की है और यह अनवरत पूरे गर्मी भर चलेगा हम बीच-बीच में इसमें मट्ठा, शरबत का वितरण भी लोगों के लिए करेंगे ताकि उनका गर्मी से बचाव हो सके और मैं लोगों से अपील करूंगी कि पानी का उतना ही उपयोग करें जितना हमें आवश्यकता हो।इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा सौरभ दुनिया ललित जैन महिला मोर्चा की सुनीता यादव रुकमणी यादव और आसपास के नागरिक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!