..
बालोद – 24 अप्रैल से सभी स्कूलों की छुट्टियों के तिथि तय हो चुकी है वही स्कूलों में छुट्टी लगने के पूर्व जिले के आत्मानन्द स्कूल के बच्चो को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई वही बच्चो में भी इस आयोजन को लेकर उत्सुकता देखी गई
…दरअसल।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार जिला न्यायाधीश बालोद के. विनोद कुजूर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के निर्देशानुसार न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बालोद गिरिजा देवी मरावी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद सुमन सिंह द्वारा जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया
इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्र छात्राओं को पोक्सो एक्ट, मौलिक अधिकार , मौलिक कर्तव्य, साइबर क्राइम आदि के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई ।जिला विधिक द्वारा आयोजित इस शिविर में जहां स्कूली छात्रों को कानून की जानकारी दी गई वही आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी इस शिविर में उत्सुकता के साथ हिस्सा लिए और अनुभवों के जानकारी का लाभ उठाएं इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर लता रानी एवं रमेश शर्मा सहित स्कूली प्राध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे