प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद जिला कोरोनामुक होने के बाद पुराने जिला अस्पताल में फिर शुरू हुआ इलाज….लोगो को मिल रही ये सुविधाएं

बालोद-बालोद जिला कोरोना मुक्त होने से सोमवार से मुख्य जिला अस्पताल में ओपीडी और मरीजों का इलाज शुरू हो गया हैं। बता दे कोरोना काल के समय से मातृ शिशु अस्पताल में जिला अस्पताल का संचालन हो रहा था। जिला अस्पताल कोरोना अस्पताल था। अब पुन: इलाज, ओपीडी, मरीजों की भर्ती यहीं की जा रही है। कोरोना काल में कलेक्टर ने प्रशासनिक टीम को लेकर कार्य किया। स्वास्थ्य विभाग व मरीजों का हौसला भी बढ़ाया। वैक्सीनेशन के समय भी लोगों को जागरूक किया। बेहतर वैक्सीनेशन की बदौलत जिला कोरोना मुक्त हुआ है।

 

कोरोना मुक्त होने के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्था बदली

 

यहां के कर्मचारियों ने इलाज में उपयोग किए जाने वाली दवाई, सहित अन्य सामग्रियों को शिफ्ट किया गया हैं। सिविलसर्जन, कार्यालय, सहित जिला अस्पताल के सभी कार्यालय यहीं से संचालित किए जा रहे हैं।कोरोना मरीजों के इलाज बेहतर इलाज की जरूरत थी। तब जिला अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया। जिला अस्पताल का संचालन जच्चा बच्चा केंद्र में अस्थाई रूप से किया गया।कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हुई है। इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती हुई। जिला अस्पताल में आधुनिक मशीनें व तीन ऑक्सीजन प्लांट लगे। लोगों ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जच्चा बच्चा केंद्र सहित जिला अस्पताल ऑक्सीजन से पूरी तरह से लैस है।

रोजाना 500 से अधिक की हो रही जांच

जिला भले ही कोरोना मुक्त हो गया हो। लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रति अभी खतरा टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना सक्रमण को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रोजना 5 सौ से अधिक लोगों की कोरोना जांच कर रहा है।

कोरोना का एक भी मरीज नहीं

सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास ने बताया कि जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। अब जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज, भर्ती व ओपीडी शुरू हो चुका है। जच्चा बच्चा केंद्र में सिर्फ बच्चों का इलाज व प्रसव कराया जा रहा है। कोरोना काल से जिला अस्पताल में इलाज की सुविधाएं बढ़ी है। जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!