प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*गांजा को लेकर बोराई पुलिस की जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ब्रेकिंग…….2 करोड़ से अधिक का 10 क्विंटल 55 किलो गांजा के साथ दो आरोपी दबोचे गए…ट्रक,दो मोबाइल और नगदी भी जप्त…!*

*गांजा को लेकर बोराई पुलिस की जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई ब्रेकिंग…….2 करोड़ से अधिक का 10 क्विंटल 55 किलो गांजा के साथ दो आरोपी दबोचे गए…ट्रक,दो मोबाइल और नगदी भी जप्त…!*

*10 क्विंटल 55 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा लगभग कीमती दो करोड़ ग्यारह लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती बीस लाख रूपये एवं दो स्मार्ट फोन कीमती दस हजार रूपये कुल टोटल जुमला कीमती दो करोड़ इकत्तीस लाख बारह हजार दो सौ रूपये कि गई जप्त*

*पुलिस अधीक्षक धमतरी निर्देश पर सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर की जा रही है चेकिंग*

*धमतरी पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही जारी*

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।
अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर० के० मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 20.04.22 को थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 3522 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर
01. गोपाल गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष जाति गुज्जर साकिन गडवाई ग्राम पंचायत बाजुन्दा थाना बदनोर जिला भीलवाडा राजस्थान
02. प्रभु लाल गुर्जर पिता रामलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष साकिन हदवा कबाडियां थाना क्रेडा तहसील किडीमाल जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताये ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे डाला में छोटे बड़े आकार का एशियन पेंट के डिब्बों से भरा हुआ ऊपर में काला मटमैला रंग के त्रिपाल से ढका हुआ उसके अंदर सफेद रंग के 46 प्लास्टिक बोरियों के अंदर खांकी रंग के टेप से लिप्टा हुआ छोटे बड़े आकार के पैकेटो में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था।
*जप्ती सामान* -मादक पदार्थ गांजा कुल 10 क्विंटल 55 किलो ग्राम किमती करीबन 02 करोड़ 11 लाख रूपया मिला तथा एक ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 3522 पुराना इस्तेमाली किमती करीबन 20 लाख रूपया दो नग मोबाईल फोन किमती करीबन 10000 रूपया नगदी रकम 2200 रूपया आरोपीयों से मिला जुमला किमती करीबन 02 करोड़ 31 लाख 12200 हजार दो सौ रूपया को जप्त किया गया। पुछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे विशाखापटनम (आन्ध्र प्रदेश ) से एशियन पेंट लोड कर भीलवाडा राजस्थान के लिए निकले थे रास्ते में सालुर घाटी के पास रोड से 02 किलो मीटर अंदर जंगल में गांजा लोड किये गांजा लोडकर राजस्थान जा रहे थे आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,
*गिरफ्तार आरोपी का नाम* – 01. गोपाल गुर्जर पिता भैरूलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष जाति गुर्जर साकिन गडवाई ग्राम पंचायत बाजुन्दा थाना बदनोर जिला भीलवाडा राजस्थान
02. प्रभु लाल गुर्जर पिता रामलाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष साकिन हदवा कबाडिया थाना क्रेडा तहसील किडीमाल जिला भीलवाडा राजस्थान।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग सउनि रिखीराम प्रदीप देव साहू , प्रआर०भोजराम साहू ,आरक्षक दीपक कुमार साहू,किशन सोनकर ,हरिश नेताम,जितेन्द्र कोर्राम,भुवन लाल भक्ता,पुनसिंग साहू,टिकेश्वर मरकाम,टेमन केशवमुरारी सोरी साहू , किशोर देशमुख,सहाआर० भरत बंजारा , रमेश गजबल्ला रामनाथ कुंजाम , एवं थाना सिहावा से निरी०नोहर लाल मंडावी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!