बालोद- जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुड़गहन के ग्रामीण गांव में पानी की समस्या को लेकर नई बोर खनन की मांग को लेकर जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अप्रैल माह की तप्ती गर्मी के चलते ग्राम पंचायत मुड़गहन सहित आसपास गांवों के जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या मंडराने लगा है। गांव में दो हैंडपंप हैं। उसमें पानी तो निकल रहा है। लेकिन उपयोग व पीने लायक नहीं है। वहीं, जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण सुंदरलाल साहू व सगरराम नेताम ने बताया कि ग्राम पंचायत मुड़गहन में गर्मी के दिनों में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण जल संकट की स्थिति निर्मित हो जाती है।गांव में सौर ऊर्जा के तहत सोलर पंप लगाया गया है, जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी कम आ रहा है। जिसके चलते टंकी में पानी नहीं भर पाता। गांव में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन का विस्तार किया गया है लेकिन गांव के चौक चौराहों में नल जल योजना के तहत नल नही लगाया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में आए दिन पानी की समस्या को लेकर भटकना पड़ रहा है। वहीं, गमीणों ने कहा कि यदि गांव में नया बोर खनन कर उसमें मोटर पंप लगाया जाए तो ग्रामीणों को पीने का पानी पर्याप्त मिल सकेगा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा कि जल संकट की समस्या को देखते हुए नया बोर खनन की स्वीकृति अति शीघ्र प्रदान करने की मांग की