प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


गुरुर ब्लाक के इस गांव में गहराया जल संकट….कलेक्टर से लगाई गुहार

बालोद- जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुड़गहन के ग्रामीण गांव में पानी की समस्या को लेकर नई बोर खनन की मांग को लेकर जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अप्रैल माह की तप्ती गर्मी के चलते ग्राम पंचायत मुड़गहन सहित आसपास गांवों के जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या मंडराने लगा है। गांव में दो हैंडपंप हैं। उसमें पानी तो निकल रहा है। लेकिन उपयोग व पीने लायक नहीं है। वहीं, जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण सुंदरलाल साहू व सगरराम नेताम ने बताया कि ग्राम पंचायत मुड़गहन में गर्मी के दिनों में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण जल संकट की स्थिति निर्मित हो जाती है।गांव में सौर ऊर्जा के तहत सोलर पंप लगाया गया है, जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी कम आ रहा है। जिसके चलते टंकी में पानी नहीं भर पाता। गांव में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन का विस्तार किया गया है लेकिन गांव के चौक चौराहों में नल जल योजना के तहत नल नही लगाया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में आए दिन पानी की समस्या को लेकर भटकना पड़ रहा है। वहीं, गमीणों ने कहा कि यदि गांव में नया बोर खनन कर उसमें मोटर पंप लगाया जाए तो ग्रामीणों को पीने का पानी पर्याप्त मिल सकेगा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा कि जल संकट की समस्या को देखते हुए नया बोर खनन की स्वीकृति अति शीघ्र प्रदान करने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!