
विद्युत विभाग कर रही लोगो की जान से खिलवाड़..ग्राम मेढ़की में लगे ट्रांसफार्मर के जंक्शन बाक्स से एक ग्रिप गायब तो वही दूसरा हो चुका है जर्जर..खुले में हो रहा करंट सप्लाई
बालोद, जिला मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर स्थित ग्राम मेढ़की बस्ती की बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर के जंक्शन बाक्स में से एक ग्रिप गायब हो जाने पर खुले में डायरेक्ट करंट सप्लाई कर विद्युत वितरण कंपनी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है। वही दूसरा ग्रिप पूरी तरह से जर्जर…