रायपुर,- नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर रायपुर जिले के अंतर्गत आरंग विधानसभा क्षेत्र में 61 लाख 88 हजार रुपये के विकास कार्य की स्वीकृति मिली है। इनक कार्याें में भवन, सड़क, रंगमंच और मंगल भवन सहित अन्य कार्य शामिल हैं।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर रायुपर जिले के आरंग विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कुटेला में सतनाम भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, ग्राम खम्हरिया में सोलर पंप से कन्हैया निर्मलकर के घर तक सीसी रोड़ हेतु 05 लाख रुपये, ग्राम रीको में प्राथमिक शाला भवन में शेड निर्माण हेतु 06 लाख रुपये तथा ग्राम खोरसी में गुरुघासीदास चौक से 200 मीटर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 05 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार आरंग विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम तोड़गांव में मुक्तिधाम पहुंच मार्ग में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, ग्राम देवरतिल्दा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, ग्राम पिरदा में प्रवेश द्वार से 100 मीटर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 2.60लाख रुपये, ग्राम पिरदा में प्रा. शाला खेल मैदान समतलीकरण हेतु 02 लाख रुपये और ग्राम अकोलीकला भाऊ में कबीर सत्संग भवन में आहता निर्माण हेतु 01 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम सेजा में रंगमंच निर्माण हेतु 1.28लाख रुपये, ग्राम देवरी में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख रुपये, ग्राम डीघारी में छन्नू वर्मा के घर से रोशन वर्मा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, नगर निगम रायपुर के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 52 में मंगल भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये स्वीकृत हुवे हैं। इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने खुशी जाहिर की है। डॉ. डहरिया के प्रति श्री कोमल सिंह साहू, श्रीमती दुर्गा रॉय जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती अनिता थानसिंग साहू, श्री माखन कुर्रे, श्री केशरी मोहन साहू, जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता डूमेंद्र साहू, जनपद सदस्य श्री संजय चेलक, श्री देवराज जांगड़े, पुष्पा पिंटू कुर्रे, श्री धोनी डहरिया, श्री हीरादास जांगड़े, श्री वतन चंद्राकर, श्री योगेंद्र साहू, श्रीमती देवकी ध्रुव, श्री पिंटू निर्मलकर, श्री दिनेश ठाकुर, श्रीमती प्रीति चंद्रशेखर साहू, श्रीमती मधु विकास टंडन, दिनेश्वरी यशवंत टंडन, हृदयलाल जांगड़े, सहित क्षेत्र के ग्रामों के सरपंच एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों ने मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार व हर्ष व्यक्त किया है।