बालोद-आदिम जाति जिला सहकारी समिति राणाखुज्जी एवं खेरथा में सम्मिलित ग्रामों के किसानों ने आगामी 28 दिसंबर को ग्राम गोड़मर्रा में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इन दोनों सहकारी समितियों में सम्मिलित ग्रामों के प्रमुख किसानों द्वारा शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी डौंडीलोहारा को कलेक्टर बालोद के नाम ज्ञापन सौंपा गया। दोनों सोसायटियों में सम्मिलित ग्राम-खेरथा, गहिरा नवागांव, आतरगांव, सिरपुर, आसरा राणाखुज्जी, आलीवारा, मड़वापथरा, भरनाभाट तथा डुमरघुंचा के किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा संजारी में संलग्न किए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक संजारी में संलग्न किए जाने को लेकर ग्रामीणों किया था विरोध
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व में भी दोनों सहकारी समितियों के किसानों ने प्रस्तावित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक संजारी में संलग्न किये जाने का विरोध किया था। तब अधिकारियों द्वारा किसानों से चर्चा कर दोनों सोसायटियों को यथावत देवरी में रखे जाने या सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा खोले जाने की बात कही गई थी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था।
ग्रामीणों के विरोध के बावजूद मंत्री ने ग्राम संजारी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा का किया उद्धाटन
ग्रामीणों ने बताया कि 21 दिसंबर को क्षेत्र की विधायक एवं महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा ग्राम संजारी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा का उद्घाटन किया गया। इससे क्षेत्र के किसान पुनः अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए हैं। किसानों ने ग्राम गोड़मर्रा में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कार्यक्रम में अपना विरोध दर्ज कराने की तैयारी में है। ज्ञापन सौपने के दौरान टेकराम,सतराम,शिवराम,बाबूलाल सहित आदि ग्रामीण शामिल थे।