
स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित :- स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के 2473 कार्यकर्ता का 13 से काम बंद कलम बंद हड़ताल पर..सोमवार से जिला मुख्यालय में करेंगे धरना प्रदर्शन
बालोद / ग्रामीण स्तर पर पारा मोहल्ले में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली मितानिन तथा संबंधित कार्यकर्ता मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। वर्तमान में जिले में 2473 एवं प्रदेश में 72 हजार मितानिन एवं संबंधित कार्यकर्ता…