प्रदेश रूचि


25000 रु.टमाटर की कीमत और आरटीओ ने कर डाली 28000रु.की ऑनलाइन चलानी करवाई

धमतरी।धमतरी जिले में आरटीओ के चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन में ओवरलोडेड टमाटर से भरी पिकअप वाहन केशकाल से धमतरी के श्यामतराई मंडी आ रही थी। इस दौरान पिकअप वाहन के मालिक पर चालानी कार्यवाही की गई। यहाँ कार्यवाही इसलिए की गई क्योंकि वाहन में ओवरलोडेड 1.5 टन अधिक टमाटर को पिकअप में डालकर लाया जा रहा था।जो जांच कार्यवाही में सही पाया गया।जिसको लेकर आरटीओ अधिकारियों के द्वारा यह कार्रवाई की गई। वहीं वाहन मालिक कीशोर निषाद ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि ओवरलोडेड वाहन में टमाटर डाला गया है। जिसके कारण परिवहन विभाग के उड़न दस्ता की टीम द्वारा यह चालान काटा गया।लेकिन मैं चालानी कार्रवाई की राशि को देने में असमर्थ हूं। जिसको लेकर किसान ने परिवहन विभाग के नाम से एक आवेदन भी प्रस्तुत किया और फाइन की राशि को कम करने को कहा गया।वहीं इसके बाद नाराज किसान कीशोर निषाद ने इसका विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अपनी वाहन को रखकर उसमें भरे टमाटर को निकालकर कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने रखकर जमकर प्रदर्शन किया और इस चलानी कार्रवाई का विरोध किय।

 

 

वही आरटीओ विभाग के टीआई फ्लाइंग स्क्वाड ने बताया कि पिकअप में ओवरलोडेड टमाटर रखकर जा रहे थे,तभी वाहनों की जांच पर यह कार्रवाई की गई है और जांच में सही ओवरलोडेड सामान पाया गया।जिसको लेकर यह फाइन ऑनलाइन काटी गई है।फिलहाल पिकअप वाहन मालिक ने अभी फाइन नहीं पटाया है।उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए फाइन की राशि कम करने को आवेदन दिया है।

 

 

वही अपर कलेक्टर जी आर मरकाम ने इस मामले पर कहा है कि किसान ने ओवरलोडेड टमाटर को लेकर पिकअप वाहन मालिक केशकाल से टमाटर लेकर श्यामतरई मंडी मे टमाटर की बिक्री करने आ रहा था। इस दौरान ओवरलोडेड के कारण यहां चालानी कार्यवाही की गई है। किसान ने अपनी गलती को स्वीकार भी किया है।इस पर मुख्यालय में भेज कर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुख्यालय स्तर पर इसका निर्णय लिया जाएगा।

 

वही इस मामले पर धमतरी के किसान नेता लीलाराम साहू ने कहा कि आरटीओ विभाग के अधिकारियों के द्वारा मनमानी फाइन किसान के ऊपर फाइन किया गया है जो यह गलत है। टमाटर की खरीदी का रेट 25000 रुपए है और चालान की कार्यवाही 28000 रुपए है।जितने का टमाटर नहीं उतने का चलान काटा गया है।इस पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम से इस मामले पर बात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!