प्रदेश रूचि

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्ति के साथ कई यादगार तस्वीरें आई सामने ..105 साल की बुजुर्ग महिला नें किया मतदान ..तो प्रशासन की पहल और युवा मतदाता भी बने आकर्षण का केंद्रतीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…


स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित :- स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के 2473 कार्यकर्ता का 13 से काम बंद कलम बंद हड़ताल पर..सोमवार से जिला मुख्यालय में करेंगे धरना प्रदर्शन

बालोद / ग्रामीण स्तर पर पारा मोहल्ले में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली मितानिन तथा संबंधित कार्यकर्ता मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। वर्तमान में जिले में 2473 एवं प्रदेश में 72 हजार मितानिन एवं संबंधित कार्यकर्ता कार्यरत है। काम बंद कलम बंद हड़ताल के कारण प्रदेश में टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, टीबी, कुष्ठ, गर्भवती एवं नवजात की देखभाल, स्वास्थ्य सर्वे जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिले के पांच ब्लॉक के मितानिन व कार्यकर्ता 16 दिसंबर से नया बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ की पदाधिकारी चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहां की प्रदेश सरकार अपने एक वर्ष की उपलब्धियां गिना रही है मगर 2023 विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में मितानिन के लिए घोषणा किए जाने के बावजूद मितानिनों की मांग पर शासन द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया जा रहा है। जिससे विवश होकर मितानिन संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया की मांग पूर्ण नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
क्या है मितानिन कार्यकर्ताओं की मांग :- प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने मांग की है कि स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम को एनजीओ राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र से पृथक कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संलग्न किया जाए। संघ का कहना है कि एनजीओ ने मितानिन एवं उनके कार्यकर्ताओं को मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया है तथा कई प्रकार की आर्थिक अनियमिताएं की गई है। मितानिन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संलग्न करने का आदेश जब तक नहीं आ जाता तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। संघ के कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि मितानिन की प्रोत्साहन राशि तथा अन्य कार्यकर्ताओं की क्षतिपूर्ति राशि दोगुनी की जाए।
धरना प्रदर्शन की समय सारणी :- संघ द्वारा सोमवार से जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने समयबद्ध कार्यक्रम बनाया गया है। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ की जिला अध्यक्ष महेश्वरी साहू ने बताया कि 16 दिसंबर को बालोद एवं गुडरदेही ब्लॉक, 17 दिसंबर को डौडी एवं डौडीलोहारा ब्लॉक, 18 दिसंबर को गुरुर एवं बालोद ब्लाक, 19 दिसंबर को डौडीलोहारा एवं गुंडादेही ब्लॉक, 20 दिसंबर को डौडी एवं गुरुर ब्लॉक के मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन में प्रदेश पदाधिकारी मीना डोंगरे एवं सारिका मेहर उपस्थित रहेंगे। संघ की पदाधिकारी सरिता निषाद एवं केशव शर्मा ने बताया कि तीन दिन से मितानिन संघ के काम बंद कलम बंद आंदोलन को 95% सफलता प्राप्त हुई है। क्रमबद्ध आंदोलन की सूचना पांच ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी तथा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कलेक्टर को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!