
बालोद।बालोद जिले के नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी पिछले 25 दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। शुक्रवार को रायपुर में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए प्लेसमेंट के कर्मचारी सुबह बालोद से रायपुर के लिए रवाना हुए।इस दौरान पार्षद योगराज भारती ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।योगराज भारती ने प्लेसमेंट के कर्मचारियों की जायज मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग सरकार से किया है।कर्मचारियों की मांग है उन्हें भी अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के सलीके सीधे वेतन दिया जाए।आपको बता दें छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के अंतर्गत कुल 104 नगरीय निकायों (नगर निगम 14. नगर पालिका 50 व नगर पंचायत 120 में) विगत 15-20 वर्षों से कार्यरत लगभग 20 हजार प्लेसमेंट आउटसोर्सिंग कर्मचारी /उच्च कुशल/कुशल/अर्द्धकुशल/अनुशार स्मारक संगठन है सगठन के समस्त कर्मचारी निकायों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समकक्ष कार्यों का निर्वहन करते हैं और अपने कर्मचारियों के हितार्थ अपनी मांग को लेकिन विगत वर्षों से निरन्तर संघर्षरत है। महासंघ की मांग नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को शासन की अन्य विभागों के तर्ज पर निकायों ने सीधे वेतन का भुगतान किया जाए। निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी अध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने बताया कि महासंघ द्वारा विगत वर्षों से नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों को शासन के अन्य विभाग (जल संसाधन , पीडब्ल्यूडी व वन विभाग आदि) के तर्ज पर निकायों से सीधे वेतन भुगतान किए जाने हेतु समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से शासन की अवगत करते आ रहे हैं परन्तु शासन प्रशासन द्वारा उक्त मांगों पर गंभीरता से नहीं लिया है। जिससे 104 निकायों में कार्यरत 20 हजार प्लेसमेंट कर्मचारी व परिवार में काफी असंतोष एवं आक्रोशित है निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को सीधे वेतन भुगतान किए जाने पर शासन को किसी भी प्रकार अतिरिक्त व्ययो का वहन नहीं करना पड़ेगा। शासन द्वारा हमारी मांगो को गंभीरता से नहीं लेने को कारण महासंघ द्वारा यह निर्णय लेना पड़ रहा है कि समस्त नगरीय निकायों के समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।