
बालोद।बालोद नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों के बाद अब नियमित कर्मचारी भी हड़ताल पर है। कर्मचारियों की हड़ताल से चार दिनों से शहर के लगभग सभी वार्डों में जल संकट गहरा गया है। कर्मचारियों के अभाव में पानी फिल्टर नहीं हो रहा है और न ही टंकी में पानी भर रहा है। यही वजह है कि शहर के लगभग सभी घरों में नलों से पानी नहीं पहुंचा।बालोद नगर पालिका की उदासीनता के चलते लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वार्ड में व्याप्त गंदगी पसरी हुई है।वार्ड पार्षद सहित आम लोगों ने पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए पालिका के अधिकारी अवगत कराने के लिए फोन लगाया गया लेकिन अधिकारी द्वारा फोन उठाना उचित नहीं समझा।जिससे लोगों में नगर पालिका खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। नगर पालिका के वार्ड 12 के पार्षद राजू पटेल द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद लोगों के घर में विगत 8 से 10 दोनों से पानी नहीं आ रहा जिसकी शिकायत के लिए नगरपालिका सीएमओ को भी फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे है।पार्षद राजू पटेल ने बताया कि जल विभाग के कर्मचारी निर्देश योगी को भी फोन लगाया गया जिस पर योगी ने पानी देने का आश्वासन देते हुए पल्ला झाड़ रहे है जिससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।