मानसून की बेरुखी ने बढ़ाई किसानो की चिंता….अब भी 30 प्रतिशत से ज्यादा बोआई शेष… जल्द नही बारिश तो किसान कर सकते है ये काम
बालोद-जिले के किसान इस साल आषाढ़ मास में पानी गिरने से आने वाले दिनों में अच्छी वर्षा की उम्मीद लगाए बैठे थे, पर उनकी उम्मीद धरी की धरी रह गई है। बालोद जिले में खंड वर्षा व अल्प वर्षा के चलते किसान चिंतित व परेशान हो गए हैं। अब तक सिर्फ हल्की फुल्की बारिश हुई…