बालोद जिला खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मानसून लगने के दौरान जिले के रेत खदानों में अवैध रूप से चल रहे रेत के उत्खनन को लेकर छापेमार कार्यवाही करते हुए बेलोदा रेत खदान में चैन माउंटेन मशीन को जप्त करने की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वही इस बार जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू के निर्देश में एक बड़ी कार्रवाई भी देखने मिल रही है। इस दफा जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने संबंधित रेत खदान के पंचायत सरपंच पर धारा 40 के तहत कार्यवाही करने के लिए गुरुर, गुंडरदेही और डौंडी एसडीएम को पत्र लिखा है, इस पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सबसे पहले रेत खदान को अवैध रूप से संचालन एवं चैन माउंटेन मशीन उतार कर उत्खनन करने की अनुमति सरपंच ने कैसे और क्यों दी..? इसके लिए सरपंच से स्पष्टीकरण मांगा गया है, अगर सरपंच सही रूप से जवाब नहीं देता है तो उस सरपंच के ऊपर धारा 40 के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है। जिला खनिज विभाग अधिकारी के इस निर्देश से जिले के जिस सरपंच के क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है, उन सरपंचों में हड़कंप मच गया है। वही मीनाक्षी साहू ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार से रेत का अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शासन की मंशा पर पानी फेरने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी को शासन की गाईडलाईन के अनुसार ही कार्य करना होगा।
जिले में लगातार जारी है रेत का अवैध खनन
आपको बता दें कि जिले में लगातार रेत का अवैध रुप से खनन जारी है। मोदी की गांरटी और साय सरकार के सुशासन को ग्रहण लग चुका है। जिले में कुछ दिनों से रेत का खनन किया जा रहा है जिसमें कुछ खनिज माफिया संलिप्त हैं। मामले में जिला खनिज विभाग अधिकारी के द्वारा चैन माउंटेन मशीन पर जप्ती एवं रेत से भरी हाइवा पर भी जप्ती की कार्रवाई की गई है। एवं उसमें पेनाल्टी भी लगाई गई है। बावजूद रेत माफिया आज भी जिले में सक्रियता से होकर मोदी की गारंटी और विष्णु देव के सुशासन पर ग्रहण लगा रहे हैं। आपको बता दे कि यह मामला आने वाले मानसून के विधानसभा सत्र में जोरों से उठने वाला है। बालोद जिले के तीनों विधायक इस मामले को सक्रियता से उठाने वाले हैं। गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने यहां तक बात की है कि अगर बालोद जिले के रेत खदानों में अवैध रूप से खनन पर रोक नहीं लगती है तो मैं भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा।