प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


भूमिपूजन कार्य में भाजपा नेताओ की अनदेखी जलसंसाधन ईई को पड़ा भारी…भाजपा नेता की शिकायत पर हुए दुर्ग अटैच..मामले पर भाजपा नेता बोले

बालोद सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ो की लागत के कार्यो का भूमिपूजन मे भाजपा जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा के बाद जनसेवक राकेश यादव की नाराजगी विभाग के कार्यपालन अभियंता को भारी पड़ गई। राकेश यादव की नाराजगी के बाद प्रदेश सरकार ने कार्यपालन अभियंता पीयूष देवांगन को बालोद से हटाकर अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग मे संलग्न कर दिया गया है।


मामला दो दिन पुराना है, सिंचाई विभाग द्वारा बीरेतरा डायवर्सन के लिए भूमिपूजन कराया गया। विभाग ने भूमि पूजन मे विधायक संगीता सिन्हा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चद्रेश हिरवानी को अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया था। सिंचाई विभाग ने भूमिपूजन कार्य मे संासद, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित भाजपा नेताओ की पूरी तरह अनदेखी की थी।
सिंचाई विभाग द्वारा सांसद, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य की उपेक्षा किए जाने की जानकारी जब जन सेवक राकेश यादव को हुई तो उन्होने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए नाराजगी व्यक्त की। राकेश यादव के तीखे तेवर के बाद मामला राज्य शासन तक पहुंचा एवं वभाग ने इसे जल संसाधन संभाग बालोद की गंभीर त्रुटि मानते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से बालोद कार्यपालन अभियंता पीयुष देवांगन को प्रभार से हटा दिया गया।
प्रमुख अभियंता द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग बालोद पीयुष देवांगन को वैकल्पिक, आंतरिक व्यवस्था के अंतर्गत अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग मे कार्य संपादित करेंगे। अर्थात् वे अब बालोद के प्रभार मे नही रहेंगे। बिरेतरा डायवर्सन से बिरेतरा, मेढ़की सहित दर्जरभर ग्रामो की 316हे. कृषि भूमि मे सिंचाई होगी। जिसमे 8 किलोमीटर लंबी नहर लाईनिंग का कार्य होगा। इतने महत्वपूर्ण कार्य के लिए क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा करने एवं कांग्रेस नेताओं को महत्व देने के मामले मे जिले के राजनीतिक क्षेत्र मे तिखि प्रतिक्रियाएं देखी जा रही थी। राकेश यादव के तीखे तेवर के बाद मामले मे अंततः कार्यवाही हो गई।
भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा निर्वाचित जनप्रतिनिधियो की इस प्रकार की उपेक्षा बर्दास्त नही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!