प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


मुख्यमंत्री साय ने बालोद जिले के श्रमवीरों के 04 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित.. इस योजना के तहत मिला 02-02 लाख रुपये का चेक.. ईधर छात्रों ने कहा…


बालोद, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने बालोद जिले के श्रमवीरों के 04 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं दी है। श्री साय ने विगत दिनों रायपुर निवास में आयोजित कार्यक्रम में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाले बालोद जिले के 04 मेधावी विद्यार्थियों को श्रम विभाग की मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 02-02 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के मेधावी बच्चों के प्रावीण्य सूची में आने पर उन्हें 01-01 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही सभी मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी क्रय करने हेतु 01-01 लाख रूपये के मान से कुल 02-02 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है।

सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों में जिले के ग्राम अर्जुनी के छात्र तोषण कुमार, ग्राम भानपुरी के छात्र खोमेन्द्र कुमार, ग्राम उसरवारा की छात्रा कु. पद्मनी शांडिल्य एवं ग्राम धनेली की छात्रा कु. जिज्ञासा शामिल हैं। छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे प्राप्त राशि से ई-स्कूटी खरीदेंगे। जिससे वे आगे की पढ़ाई हेतु कही आने-जाने में उपयोग करेंगे। इसके साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए भी वे राशि का उपयोग करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद देेते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!