बालोद। बालोद नगर पालिका के वार्ड पाररास प.ह.नं.30 खरखरा केनाल के पास की रिक्त भूमि में शास. कन्या महाविद्यालय एवं मुक्तिधाम के समीप की जमीन में कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है। शहर के कुछ लोगों द्वारा वार्ड के रिक्त भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर मंगलवार को तीन वार्डो के पार्षदों ने शिकायत करने कलेक्टर के पास पहुंचे थे। जहां कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल को ज्ञापन सौंपकर पार्षदों ने शासकीय भूमि से कब्जा हटाने की मांग की।वार्ड 20 के पार्षद सरोजनी साहू,वार्ड एक पार्षद लेखन साहिरो,वार्ड 15 के पार्षद धनेश्वरी साहू व पाररास ग्राम समिति के अध्यक्ष गिरवर सिंह ने बताया कि बालोद नगर पालिका के वार्ड पाररास प.ह.नं.30 खरखरा केनाल पार की रिक्त भूमि में शास. कन्या महाविद्यालय एवं मुक्तिधाम के समीप की जमीन में कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करने की नियत से सीमेंट पोल लगाया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि में पाररास, कुन्दरुपारा एवं शिकारीपारा वार्डवासियों के द्वारा लगभग 100 वर्षों से अधिक समय से श्मशान जमीन के रूप में उपयोग किया जा रहा है। पार्षदों ने उक्त भूमि के सीमांकन कर जांच किया जायें एवं बेदखली की कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से किया है।
- Home
- शासकीय भूमि से कब्जा हटाने की मांग की लेकर तीन वार्डो के पार्षद व वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे