अगर आप झलमला से रानीमाई मार्ग जा रहे है तो हो जाए सावधान… वन विभाग ने इस मार्ग में न जाने का किया अपील
बालोद-सोमवार को सुबह 8 बजे एक दंतैल हाथी का लोकेशन धरमपूरा व बरही परिक्षेत्र में रहा । इस दौरान हाथी ने खेतों में घुसकर धान की फसल को नुकसान पहुंचाया। सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग की ओर सेननर्रा, रानीमाई मंदिर, मुल्लेगुड़ा, तालगांव, सेमरकोना, अंधीयाटोला, देवारभाट, मुल्ले, झलमला – रानीमाई मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले…