
बालोद-सोमवार को सुबह 8 बजे एक दंतैल हाथी का लोकेशन धरमपूरा व बरही परिक्षेत्र में रहा । इस दौरान हाथी ने खेतों में घुसकर धान की फसल को नुकसान पहुंचाया। सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग की ओर सेननर्रा, रानीमाई मंदिर, मुल्लेगुड़ा, तालगांव, सेमरकोना, अंधीयाटोला, देवारभाट, मुल्ले, झलमला – रानीमाई मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।सोमवार को वन विभाग की टीम नर्रा, रानीमाई मंदिर पहुचकर लोगो को अलर्ट करते रहे। मुल्लेगुड़ा, तालगांव, सेमरकोना, अंधीयाटोला, देवारभाट, मुल्ले, झलमला – रानीमाई मुख्य मार्ग में न जाने की अपील की है।क्षेत्र के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सावधान रहने कहा जा रहा है।
Very good