बालोद-जिले के गुरुर ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला चिटोद में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत ईश्वरी सिन्हा सहायक शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही (निलंबन ) को प्रभाव से निरस्त करने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुचकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए निलंबन की कार्यवाही निरस्त नही किया तो स्कूल में तालाबंदी करने की चेतावनी दिया हैं।ग्रामीणों ने बताया कि ईश्वरी कुमार सिन्हा सहायक शिक्षक, शास प्राथमिक शाला चिटोद में सत्र 2008 से आज तक अविरल अपनी उत्कृष्ट सेवा पूरी कर्तव्य परायणता एवं निष्ठापूर्वक अपने कार्य को छात्रों के हित में समर्पित करता हुआ आदर्श शाला बनाकर चिटोद नाम छत्तीसगढ़ में पहचान दिलाया है।
शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक को किया दूसरे स्कूल में लाइन अटैच
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष परमानंद साहू ने बताया कि आदर्श शाला बनाकर छग में पहचान दिलाने वाले शिक्षक के विरुद्ध कुछ षड्यंत्र कारी शिक्षक, प्रधानपाठक एवं संकुल समन्वयक की मिलीभगत से उक्त शिक्षक के एक दिन ही 7 फरवरी को प्राथमिक शाला पुरूर में अटेच कर हेडमास्टर एवं मारपीट के आरोप में सक्षम अधिकारी द्वारा कार्यवाही के उच्च कार्यालय भेजा गया है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम वासी शिक्षक ईश्वर कुमार सिन्हा को चौदह वर्षो से जानते पहचानते है उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही विभाग के द्वारा किया जाता है तो शास. प्रा. शा.चिटोद मे ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया हैं। ज्ञापन सौपने के दौरान बड़ी सँख्या में महिलाए व पृरुष शामिल रहे।