बालोद-मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के विभिन्न विभाग के कर्मचारी संगठनों का 3 दिवसीय आंदोलन का द्वितीय दिवस को जिले भर से आये हुए कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय में मांगो को पूरा करने के लिए प्रदर्शन किया गया।मोर्चा के जिला संचालक पी आर ठाकुर,रमेश सोनबोइर ने बताया की कर्मचारियों का लंबित मांग 17 % मंहगाई भत्ता का भुगतान एवं सातवें वेतनमान के दर पर गृह भाड़ा का पुनरीक्षित कर भुगतान करने की मांग को लेकर मोर्चा द्वारा आंदोलन के दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन कर मांगो को पूरा करने का आग्रह छत्तीसगढ़ शासन से किया गया है।13 अप्रैल को मोर्चा के आंदोलन का अंतिम दिवस है समस्त कर्मचारी संगठनों द्वारा जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जावेगा।
13 अप्रैल को मोर्चा का रैली
मोर्चा के जिला संचालक वेदप्रकाश साहू एवं नरेश भुआर्य ने बताया कि 13 अप्रैल को धरना स्थल से एस डी एम ऑफिस तक रैली निकाल कर मांगो का ज्ञापन एस डी एम बालोद के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा जावेगा।
दो सुत्रीय मांग
मोर्चा का प्रथम मांग 17% मंहगाई भत्ता जो कि जनवरी 2020 से 4% जुलाई 2020 से 3% जनवरी 2021 से 4% जुलाई 2021 से 3% जनवरी 2022 से 3% इस प्रकार कुल 17% लंबित मंहगाई भत्ता का भुगतान किया जावे।तथा दूसरा मांग सातवें वेतनमान की दर से गृह भाड़ा भत्ता पुनरीक्षित कर प्रदान किया जावे जो कि छठवें वेतनमान के आधार पर वर्तमान में प्रदान किया जा रहा है।
मांगे पूरी नहीं होने पर होगा अनिश्चित कालीन आंदोलन
मोर्चा के प्रांतीय उपसंचालक जे एल रंगारी,रूपेंद्र कुमार सिन्हा ,आर एम चावड़ा ने बताया कि 3 दिवसीय आंदोलन के बाद भी सरकार हमारी मांगो को पूरा नहीं करती है तो मोर्चा अनिश्चित कालीन आंदोलन करने बाध्य होगा । आंदोलन सभा को शिक्षक कांग्रेस के जे एल रंगारी,प्रवीण लोन्हारे,सूरज प्रकाश पवार,राजेन्द्र कटेन्द्र नवीन शिक्षक संघ के रूपेंद्र कुमार सिन्हा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आर के सोनबोइर , मीना बाघमारे आयुष विभाग के दिलीप गौर,पेंशनधारी कल्याण संघ से के एल शांडिल्य, पी एल देशमुख,बी आर बेलसर,ने संबोधित किया।आंदोलन में शिक्षक कांग्रेस के ओम प्रकाश साहू, नरेंद्र कुमार पाटिल, नवीन शिक्षक संघ से लोकेश साहू,प्रवीण पांडेय,प्रकाश कुम्भकार की सहभागिता रही।द्वितीय दिवस के आंदोलन सभा की अध्यक्षता आर एम चावड़ा ने किया सभा का वेदप्रकाश साहू द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन नरेश भुआर्य द्वारा किया गया।