प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


आदिवासी समाज के इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे कांकेर सासंद मोहन मंडावी का भारी विरोध, आदिवासी समाज के लोगो ने मोहन मंडावी के खिलाफ की नारेबाजी, मोहन मंडावी पर आदिवासी नही होने के लगाए आरोप

कांकेर ब्रेकिंग- आदिवासी समाज के मरका पंडुम पर्व में शामिल होने पहुचे कांकेर सासंद मोहन मंडावी का भारी विरोध, आदिवासी समाज के लोगो ने मोहन मंडावी के खिलाफ की नारेबाजी, मोहन मंडावी पर आदिवासी नही होने के लगाए गए आरोप , भारी विरोध के बाद वापस लौटे मोहन मंडावी

देखे पूरा वीडियो

 

 

दरअसल आज आदिवासी समुदाय द्वारा मरका पांडुम पर्व मनाया जा रहा था इस दौरान आदिवासी समुदाय ने आंगादेव के साथ झूमते हुएरैली निकाली थी इस रैली में हजारो की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल कांकेर मुख्यमार्ग से होते हुए गोंडवाना भवन तक रैली निकाली थी इस दौरान किसान के द्वारा उगाये हुए आनाज फल को देवी को अर्पण करने की परंपरा है इस पर्व को मनाने आसपास से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है वही इस कार्यक्रम में सांसद मोहन मंडावी भी पहुंचे थे लेकिन उनके पहुचते ही आदिवासी समुदाय के लोगो ने विरोध शुरू कर दिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!