प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


64 धान विक्रेताओं से 34 लाख से अधिक राशि गबन के आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर…1 साल पहले हो चुकी है आरोपी अनिल लड्ढा के खिलाफ शिकायत

बालोद- जिले के 64 विक्रेताओं से 39 लाख रुपये से अधिक राशि की कृषि उपज मंडी में धान खरीदकर जमरूवा निवासी व महेश ट्रेडर्स के संचालक अनिल लड्डा एक वर्ष से फरार हैं। अनिल लड्डा के गबन के आरोप में पुलिस ने धोखाधड़ी व हेराफेरी के तहत धारा 420,409 के तहत अपराध दर्ज हुए तकरीबन एक वर्ष  हो गया।इसके बाद भी अनिल लड्डा पुलिस पकड़ से बाहर हैं। जिस पर मंडी प्रशासन ने एक साल पहले अनिल लड्डा के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया था।हालांकि बालोद पुलिस द्वारा अनिल लड्डा का लोकेशन निकालकर जांच पड़ताल कर खोजबीन करने की बाते कही जा रही हैं लेकिन एक साल से अधिक समय होने के बाद भी पुलिस केवल जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है।अनिल लड्डा अभी भी पुलिस की गिरप्त से बाहर है।

 

बालोद जिले के 64 किसानों व धान विक्रेताओं से 39 लाख का गबन कर फरार आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर..

एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है अनिल लड्डा

जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में जिले के 64 किसानों की 39 लाख 97 हजार 6 सौ 83 रुपये की धान खरीदी कर किसानों को राशि नहीं देने वाले आरोपित जमरुवा निवासी महेश ट्रेडर्स के संचालक अनिल लड्ढा महेश्वरी पुलिस गिरफ्तारी से एक साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि बालोद पुलिस द्वारा एक वर्ष पूर्व किसानों को दिलासा देने के लिए कहा गया था कि उनकी गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम विवेचक द्वारा सघन जांच-पड़ताल कर खोजबीन की जा रही है।किसानों ने बताया कि कृषि उपज मंडी में जिले के 64 किसानों द्वारा धान बेचा गया था। सभी किसान मंडी सचिव के माध्यम से बालोद थाने में महेश ट्रेडर्स के संचालक ग्राम जमरूवा निवासी अनिल लड्ढा महेश्वरी के खिलाफ पहले भी एफआइआर दर्ज करवाए हैं। इसके अतिरिक्त 12 किसानों द्वारा भी 12 लाख रुपये की धान खरीदी का भुगतान नहीं किए जाने के मामले को लेकर थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया था, जो पुलिस के पकड़ से अब भी बाहर है। पुलिस भी उस आरोपी को एक साल से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी पकड़ नही पाई है।

 

व्यापारियों को भी लाखों का चूना लगाया

 

बताया जा रहा है कि धान व्यापारी अनिल लड्डा ने 2020 के नवंबर व दिसंबर में किसानों के साथ अन्य छोटे व्यापारियों से भी धान खरीदी कर गायब हो गया है। छोटे व्यापारियों को भी पैसा नहीं दिया है। किसानों का आरोप है कि बालोद पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

पीड़ित किसानों की राशि

पीड़ित किसानों में परसोदा निवासी कौशलराम 13806 रुपये व पिनेश्वर साहू 88009 रुपये, जितेंद्र कुमार देवारभाट 43873 रुपये, अनुराधा रावटे जाटादाहा 66031 रुपये, भीमसिंह पूतरवही 43363 रुपये, उत्तम चंद नाहटा बेलमाण्ड 47512 रुपये, सुधा नाहटा बेलमांड 17755 रुपये, प्रेमचंद शिरसागर बालोद 54 279 रुपये, विशेष कुमार कोहंगाटोला 42 708 रुपये, खिलेंद्र कुमार तरौद 25 414 रुपये, झुमुकलाल साहू उमरादाहा 63 177 रुपये, अशोक कुमार नाहटा ग्राम झलमला 194830 रुपये, मयूर कुमार परसोदा 110253 रुपये, अजय कुमार परसोदा 167345 रुपये, चुनेश्वर कुमार चूह्लापथरा 10077 रुपये, ओमप्रकाश साहू चूह्लापथरा 61956 रुपये ,कौशिल्या बाई चूह्लापथरा 189909 रुपये, मोहन लाल मनौद 42908 रुपये, नंदनी सिन्हा घुमका 16373 रुपये, तुसार कुम्भज 36292 रुपये, पोषण लाल झुरहाटोला 73854 रुपये, हिरामन लाल सिन्हा कोटगांव 8940 रुपये, भारती साहू कोटागांव 31347 रुपये, जसराज यादव ठेमाबुजुर्ग 65383 रुपये, चन्द्रकली यादव 71523 रुपये, मनोज कुमार बघेल नर्राटोला, भारत लाल साहू मेढ़की 34111 रुपये, कुलेश्वर साहू मेडकी 43033 रुपये, टिकेंद्र कुमार मेढ़की 268227 रुपये, चन्दन सिंह देशमुख बड़गांव 154800 रुपये, चंपक कुटेरिया, नंदगंगबोइर साह्ले 138245 रुपये शिव प्रसाद रावटे रजहि 76192 रुपये, शंतानु राम कांडे 12340 रुपये, प्रदीप कुमार सहारे खेरथाडीह 50287 रुपये, विजय कुमार साहू बेलमाण्ड 69850 रुपये, रविन्द्र कुमार शिवना खैरवही 10028 रुपये, योगेश कुमार, मलकुंवर डौंडी 34707 रुपये, तेजराम साहू अरमुरकसा 79129 रुपये, रमासाहू अरमुरकसा 23971 रुपये, जगत राम यादव डौंडी 6171 रुपये, लोमस कुमार साहू भर्री टोला 26930 पुखराज विनायक खलारी 6621 कृपा राम सिन्हा कुसुमकसा 42416 रुपये, समिलाल जैन बालोद 6143 रुपये, चन्द्र शेखर सिन्हा मटिया बी 41724 रुपये, सन्दीप कुमार साहू कंडे 1735 रुपये ,सोनकर राम खम्हारटोला 24320 रुपये, बिसम कुमार साहू फुलझर, सियाराम साहू पटेली ने 35440 रुपये का धान बेचा है। इस प्रकार कुल 39 लाख 97 हजार 6 सौ 83 रुपये की धान खरीदी कर इन किसानों की राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!