.बालोद जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया…..दिनभर जहां मंदिरों में भंडारा व भगवान राम के पूजा में लोग जुटे रहे….. वही शाम होते होते शहर के सड़को में राम जी की सवारी गुजरने लगे……बालोद जिले के दल्लीराजहरा और बालोद जिला मुख्यालय में भगवान राम की झांकी के साथ अलग अलग झांकियों के साथ रैली निकाली गई…..जिले के अलग अलग धार्मिक संगठन हिन्दू धर्म सेना,,बजरंगदल,,विश्व हिंदू परिषद ने भव्य झांकी निकाली….इस दौरान युवाओं की टोली रामनाम के जयकारों से पूरे शहर की सड़कें गूंजने लगे….हाथों में भगवा झंडे और जय जय श्रीराम के नारों के साथ लोग राम सीता की झांकी के सामने थिरकते दिखे.
इस दौरान महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नही थी..महिलाओ ने भी सिर पर पगड़ी बांधकर श्रीराम धुन के साथ झूमते नजर आए……इस धार्मिक रैली में राम जानकी की चलित मूर्ति के साथ अखाड़े व मलखम की कसरतें विशेष आकर्षक का केंद्र था…धार्मिक रैली में सामाजिक समभाव भी देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ के लोककला गेड़ी नृत्य व आदिवासी समाज का पारम्पारिक नृत्य के साथ लोग इस खास पल को अपने मोबाइल कैद करते नजर आए…….रामभक्तों की इस अनोखी भक्ति को देखने नगर के अलग अलग चौक चौराहो में लोगो की भीड़ भी उमड़ी ..भीड़ में कोई गड़बड़ी न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा गया और पुलिस विभाग की टीम भी लगातार सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर पूरे समय रैली के आसपास चौकन्ने दिखे