प्रदेश रूचि


*दो दिन तीन मौतें : :…हाथी के हमले से आज फिर एक कमार युवती की मौत….. बिरनासिल्ली जंगल की घटना…हाथी के हमले से दो दिन में तीन मौतें ,वनांचल के ग्रामीणों में जबरदस्त दशहत….!*

 

धमतरी….. आज तड़के हाथी के हमले से फिर एक युवती की मौत हो गयी… मृतिका का नाम सुखबाई कमार 25 वर्ष बताया जा रहा है जो बिरनासिल्ली की रहने वाली थी…घटना टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बिरनासिल्ली जंगल के कक्ष क्रमांक 352 का है…अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवती आज सुबह महुआ बीनने या अन्य किसी कार्य से जंगल गयी होगी और हाथी के चपेट में आ गयी ,जिसे गजराज ने पटक – पटक मार डाला…बता दे कि बीते कल भी हाथी ने लकड़ी लाने जंगल गयी एक महिला और 45 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला था…इस तरह हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत हो चुकी है…बताया जा रहा है हाथी अपने समूह से अलग होकर टाइगर रिजर्व के जंगल में घूम रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है… वहीँ हाथी ने लोगो के द्वारा बनाये गए झोपड़ी को भी उजाड़ दिया है …वन कर्मी उधर स्ट्राइक पर है इधर हाथी दो दिन के अंदर तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है… हालांकि वन विभाग की टीम लगातार लोगों सतर्क कर रही है, और हाथी पर निगरानी रखे हुए है…वहीँ मौके पर पहुँचे एसडीओ राकेश चौबे ने बताया कि हाथी ने बिरनासिल्ली के एक युवती के ऊपर हमला कर दिया है…प्रवधान के मुआवजा दिया जायेगा, हम लोग कल रात से लोगों के अलर्ट कर रहे हैं… हमारे कर्मचारी स्ट्राइक पर है, हम लोग अपने स्तर पर लोगों को लगातार आगाह कर रहे हैं… ये हाथी सिंगल है अपने ग्रुप से अलग हो गया जो आमगांव की तरफ गया है…पुलिस भी मौके पर पहुँच रहे है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!