प्रदेश रूचि


*महिला की मौत ब्रेकिंग : :…जंगल गयी महिला को हाथी ने कुचला हुई मौत…. इलाके में दहशत ,टाईगर रिजर्व के जंगल की घटना…मौके पर पहुँच रहे अधिकारी बोले…!*

 

धमतरी… हाथी के कुचलने से एक महिला की मौत हो गयी…इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है…घटना आज तड़के सुबह का टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल कक्ष क्रमांक 348 का बताया जा रहा है..ग्रामीणों की माने तो मृतिका महिला भूमिका पति घुरऊ मरकाम उम्र 45 वर्ष निवासी पाइकभाटा पावद्वार के जंगल में अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी लाने गयी थी … तभी हाथी महिलाओं को दौड़ाने लगा बाकी महिलाएं किसी तरह जान बचाकर भाग निकले एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला… मृतक महिला सिहावा थाना इलाके के ग्राम पाईकेभाटा की रहने वाली बताया जा रहा है… इधर घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की मौके पर पहुँच रहे रहे है …ग्रामीणों ने बताया गया कि बीते रात से पावद्वार के डैम के पास क्षेत्र में एक हाथी घूम रहा है जिसके बाद से ग्रामीणों में दशहत है..इस मामले में सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व उपनिदेशक अरुण जैन ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े 8 बजे ,कक्ष क्रमांक 348 का है.. हम भी घटना स्थल पर जा रहे है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!