बालोद- अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा अपने आप को जज का सेकेट्री बताकर धोखाधड़ी कर सहायक ग्रेड 3 जिला न्यायालय राजनांदगांव में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सबलपुर निवासी एस कुमार ने देवरी थाना में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 34,420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। प्रार्थी एस कुमार ने पुलिस को बताया कि सहायक ग्रेड 3 जिला न्यायालय राजनांदगांव के पद के लिये विकेन्सी फार्म जिला न्यायालय राजनांदगांव में आवेदन किया था। जिसके बाद एक अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 7******8 के द्वारा स्वयं को जिला राजनांदगांव न्यायालय में कर्मचारी बताकर आपका नाम अपात्र है, अगर आपको अपात्र से पात्र सूची में आना है तो 20 हजार रुपये लगने और ज्वाईनिंग लेटर आने के बाद 30 हजार रुपये और देना है कहकर खाता नंबर 356*********7 (चंदन) के नाम पर 20 हजार जमा करने पर मेरे द्वारा उक्त रकम मोबाईल फोन पे के माध्यम से जमा किया गया,।
न्ययालय के जज और पुलिस वाले के नाम से लिया पैसा
फिर 4 अप्रैल को मो.नं. 94******01 मोबाईल धारक द्वारा स्वयं को जज साहब का सेकेट्री हूं बताया, के द्वारा आप ने न्यायालय कर्मचारी को अपात्र से पात्र सूची में नाम लाने के लिये 50,000 रू. दीये हो, आप फर्जी काम किये हो, आपके खिलाफ थाने में रिपोर्ट करूंगा और जो जो कागजात जमा किये हो उसे रदद कर दूंगा, प्रेस समाचार वालों को आपके घर भेजूंगा, अगर आप समझौता करना चाहते हो तो जज साहब को 1 लाख रू. देना पडेगा। जिसको मैंने उसे खाता क्रमांक 54****970 (विनोद कुमार) में जमा किया, फिर मेरे मोबाईल पर ज्वाईनिंग लेटर आया, जिसमें ज्वाईनिंग डेट 8 अप्रैल 2022 लिखा था। 6 अप्रेल को मो. 74*******88 धारक द्वारा फोन कर पुलिस वेरीफिकेशन के लिये 50 हजार रुपये जमा करना पडेगा। जिस पर खाता क्रमांक 52********70 (विनोद कुमार ) 50 रुपये जमा किया।7 अप्रैल को पुन: मो. नं. 7461047488 से फोन आया और 1 लाख 60 हजार रुपये और जमा करना पडेगा। जिसमें से 10,000 रू पुलिस वाले रखेंगे और बाकी रकम 1 लाख 50 हजार रुपये 8 अप्रैल को ज्वाईनिंग करने के बाद रिफंड करने की बाते कही गई।
अज्ञात मोबाइल धारक ने कहा.जिला न्यायालय में जाकर कर लो ज्वाईनिग
जिसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक से नौकरी नही करना है और मेरे पैसे वापस करने को कहा। 7 अप्रैल को मो.नं. 9432336301 जो स्वयं को जज साहब की सेकेट्री बताता है जिसे काल किया तो फोन उठाकर बोला कि आपके जिला में भेजवा दिया गया है। जो मुझे पौष्ट मैन (राजनांदगांव) पोष्ट आफिस के फोन नंबर 73*****7 का नंबर दिया जिसमें फोन लगाने पर पोष्ट मैन बोला कि मैं आपका ज्वाईनिंग लेटर एस कुमार के नाम से था। आपको काल किया, आप फोन नही उठाया तो वापस न्यायालय में जमा कर दिया। फिर मैंने सेकेट्री मो.नं. 94*****1 फोन लगाने पर बताया कि 8 अप्रैल को जिला न्यायालय राजनांदगांव आकर लेटर लेकर ज्वाईनिंग कर लेने की बाते कही। 8 अप्रैल को मेरी पत्नी चेतन ज्योति साहू के साथ जिला न्यायालय राजनांदगांव गया, न्यायालय के कर्मचारी के मो.नं. 7******?88 के पास फोन लगाने पर बोला कि 1 लाख 60 हजार जमा करने पर 12 अप्रैल को ज्वाईनिंग लेटर मिलेगा। जिससे परेशान होकर मैं सीधे आफिस में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी से पूछने पर बताया कि चयन प्रक्रिया शुरू नही हुआ है। फिर वापस बाहर निकलकर मोबाइल नं. 74***488 में फोन लगाकर पैसा वापस करने को कहा गया।जिस पर 3 बजे तक खाते में पैसा डालने की बाते कहकर मोबाइल बंद कर दिया गया।