प्रदेश रूचि


राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के आह्वान पर आज भाजपाइयों ने बांटे चरण पादुका..मामले को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा…?

बालोद – भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के आह्वान पर आज भारतीय जनता पार्टी बालोद के नेताओं ने एवं कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को चरण पादुका वितरण किया

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा नेता सरोज पांडे ने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था की तपती धूप और गर्मी में जो अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति हैं जो बिना चरण पादुका के विचरण करते हैं इस चिलचिलाती धूप में जिनका पैर जलता है इस स्थापना दिवस में हमारे कार्यकर्ता उन लोगों के पास जाए और उन्हें अपने हाथों से चरण पादुका को दे पहनाए इस आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री ने पूरे बालोद शहर में घूम घूम कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सरोज पांडे के आह्वान को पूरा किया 

इस वितरण के अवसर पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि सरोज पांडे के आह्वान पर हमने आज उन मजदूर वर्ग को उन बच्चों को उन महिलाओं को उन वंचित लोगों को चरण पादुका का वितरण किया जो इस चिलचिलाती धूप में इन गर्मियों में बिना चरण पादुका के चलते हैं और आज हमारा भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाना भी सार्थक हो गया जब हमने उन्हें चरण पादुका दिया और उनके चेहरे की खुशी देखते बन रही थी भारतीय जनता पार्टी सदैव ही दीन दुखियों की मदद करने में सेवा करने में आगे रहती है और आज भी अपने स्थापना दिवस में ऐसा कार्य करके हमने या फिर साबित किया है की अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ही भाजपा का संकल्प है

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक के प्रदेश महामंत्री शाहिद खान,शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,नगरपालिका बालोद की पूर्व अध्यक्षा लीला शर्मा,युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा महिला मोर्चा की अंबिका यादव,शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष हितेश्वर कौशिक महिला मोर्चा की शहर महामंत्री मोना टुवानी फालेश दशलहरे, प्रियंका श्रीवास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!