प्रदेश रूचि

*जनप्रतिनिधि ऐसे भी हैं : :…सरपंच और जनपद अध्यक्ष पति,पत्नी ने जंगल में कुछ इस तरह से किये ग्रामीण की मदद………. क्षेत्र की जनता के लिए समर्पण देख हर कोई कर रहा सराहना…तो ग्रामीण भी बोले..!*

 

 

धमतरी….. एकबारगी आप देख और सुनकर हैरान जरूर होंगे पर ये सच है… की मुनईकेरा सरपंच महेंद्र नेताम और नगरी जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने आज जो कुछ भी किया उसे देखकर हर कोई यही बोल रहा ..की जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा…दरसअल हुआ यूं कि दोनों आज क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले थे…तभी ग्राम दिनकरपुर के जंगल में एक ग्रामीण महुआ इकठ्ठा कर रहा था…जिसे देखकर सरपंच पति और जनपद अध्यक्ष पत्नी उसके सहयोग के लिए उसके पास चले गए और उनका हाल जाना और पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं… इतना ही नहीं दोनों मिलकर ग्रामीण के लिए महुआ इकट्ठा करने उसकी मदद भी की…जो दर्शाता है की जनपद अध्यक्ष और सरपंच अपने क्षेत्र के जनता के लिए कितने समर्पित है.. और उनके समस्या से कितना इत्तेफाक रखते है…

और शायद इनका यही अंदाज इन्हें औरों से जुदा करता है जिसे देख हर कोई दोनों की सराहना कर बस यही कह रहा की जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा…इधर अपने सरपंच और जनपद अध्यक्ष को अपना मदद करता ग्रामीण थोड़ा हैरान जरूर हुआ… लेकिन जनता के सेवकों को इस अंदाज में अपने बीच पाकर उसके चेहरे खुशी साफ झलक रही थी…और दोनों का शुक्रिया कर ग्रामीण बोला सबो जनप्रतिनिधि मन ला आपमन जइसन होना चाहिए मोर मन गदगद होगे… बता दे कि अभी महुआ का सीजन है और इस बार फसल भी अच्छा है लिहाजा वनांचल के ग्रामीण महुआ बीनने में ब्यस्त है… क्योंकि वनग्रामों में जीविका का मुख्य साधन वनोपज ही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!