धमतरी….. कर्मा जयंती मनाने को लेकर तैयारी में जुटे ग्रामीणों के लिए उस वक्त मातम पसर गया जब करेंट के चपेट में आने से एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी…मामल नगरी थाना इलाके के ग्राम बोड़रा का है… जानकारी के मुताबिक ग्राम बोड़रा के साहू समाज के ग्रामीण कर्मा जयंती मानने को लेकर तैयारी में जुटे थे… टेंट लगाया जा रहा था, वहीँ मृतक केजूराम पिता स्वर्गीय कृपाराम उम्र 45 वर्ष भी टेंट लगाने लोहे का हेंगल लेकर आ रहे थे तभी पाइप गाँव के गली में लगे बिजली तार के संपर्क में आया है करेंट फैल गया जिससे हेंगल को पकड़े केजूराम बेहोश होकर जमीन में जा गिरा… जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचाया जहां डॉक्टरों ने केजूराम को मृत घोषित कर दिया… एक तरफ आज लोग बड़े धूमधाम और खुशी के साथ कर्मा जयंती मना रहे थे तो वहीँ इस घटना से बोड़रा में मृतक के परिजन और ग्रामीणों में मातम पसर गया…फिरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है…