धमतरी….मन में लगन और दृढ़इच्छा शक्ति हो तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है..चाहे अड़चन कितना भी आए सफलता मिल ही जाती है…जिले के सीमा पर बसे वनांचल ग्राम लिखमा के 22 वर्षीय युवक योगेश मरकाम स्वच्छ भारत पेड़ लगाओ मिशन के तहत पर्यावरण का संदेश लेकर आज साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकले…जिसकी हौसले और पर्यावरण के प्रति लगाव वाली सोच का हर कोई सराहना कर रहे हैं…योगेश फर्स्ट ईयर का छात्र है और घर का अकेला लड़का है घर में मां अनिता बाई – पिता चैतराम के साथ दो छोटी बहन है…खेतीबाड़ी और रोजी – मजदूरी के भरोसे घर चलता है…इन सब के बीच योगेश के हौसले ने आज साबित कर दिया की छोटी सी जगह और छोटा सा गाँव में भी रहकर इंसान बड़ा सोच रखे तो बड़ा मुकाम भी हासिल हो सकता है… योगेश ने साइकिल यात्रा की शुरुआत आज 26 मार्च यानी शनिवार को बोराई से की…. जिन्हें परिवार ,गाँव और क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया… इस मौके पर मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य, युगल किशोर नाग थाना प्रभारी बोराई एंव स्टाफ ,किसन सोनकर ,हरीश नेताम, प्रदीप देव ,विधायक प्रतिनिधि कैलाश जैन ,राम सिंह सामरथ,सन्तोष जैन, बलराम कंचन, सलमान रजा,संजू साहू ,ललित पटेल ,युवराज नेताम ,आलोक मरकाम,धन्ना नेताम, राजेश सामरथ ,हेमबाई सामरथ ,मिश्री लाल नेताम,डीके.साहू ,जगन झाकर सहित लोग मौजूद थे…..