प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


*GOOD LUCK योगेश : :..पर्यावरण का संदेश लेकर साइकिल से देश भ्रमण पर निकला….. मजदूर के इस बेटे की आंखों में बसा है स्वच्छ भारत का सपना..!*

 

धमतरी….मन में लगन और दृढ़इच्छा शक्ति हो तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है..चाहे अड़चन कितना भी आए सफलता मिल ही जाती है…जिले के सीमा पर बसे वनांचल ग्राम लिखमा के 22 वर्षीय युवक योगेश मरकाम स्वच्छ भारत पेड़ लगाओ मिशन के तहत पर्यावरण का संदेश लेकर आज साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकले…जिसकी हौसले और पर्यावरण के प्रति लगाव वाली सोच का हर कोई सराहना कर रहे हैं…योगेश फर्स्ट ईयर का छात्र है और घर का अकेला लड़का है घर में मां अनिता बाई – पिता चैतराम के साथ दो छोटी बहन है…खेतीबाड़ी और रोजी – मजदूरी के भरोसे घर चलता है…इन सब के बीच योगेश के हौसले ने आज साबित कर दिया की छोटी सी जगह और छोटा सा गाँव में भी रहकर इंसान बड़ा सोच रखे तो बड़ा मुकाम भी हासिल हो सकता है… योगेश ने साइकिल यात्रा की शुरुआत आज 26 मार्च यानी शनिवार को बोराई से की…. जिन्हें परिवार ,गाँव और क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया… इस मौके पर मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य, युगल किशोर नाग थाना प्रभारी बोराई एंव स्टाफ ,किसन सोनकर ,हरीश नेताम, प्रदीप देव ,विधायक प्रतिनिधि कैलाश जैन ,राम सिंह सामरथ,सन्तोष जैन, बलराम कंचन, सलमान रजा,संजू साहू ,ललित पटेल ,युवराज नेताम ,आलोक मरकाम,धन्ना नेताम, राजेश सामरथ ,हेमबाई सामरथ ,मिश्री लाल नेताम,डीके.साहू ,जगन झाकर सहित लोग मौजूद थे…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!