प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


*विधायक संगीता की पहल पर बालोद कालेज में एलएलएम की 20 सीट की मिली स्वीकृति,स्टूडेंट्स ने विधायक का जताया आभार*

बालोद – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए कई शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के नवीन विषय और संकाय स्वीकृत किए गए हैं। जिसके तहत शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद में अब एलएलएम की कक्षा भी लगेगी। जो मास्टर ऑफ लॉ से संबंधित है।अभी यहां एलएलबी यानी बैचलर ऑफ लॉ की क्लास लगती है।

 

बता दें कि विधायक संगीता सिन्हा ने इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर बालोद में प्रमुखता से एलएलएम संकाय शुरू करने की मांग की थी। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया व आदेश भी जारी हुआ है। जिसके तहत संकाय में 20 सीट की स्वीकृति दी गई है। इसमें एक प्राध्यापक का पद भी दिया गया है।* अब वे स्टूडेंट्स स्नातकोत्तर भी कर सकेंगे। पहले वे सिर्फ एलएलबी तक की पढ़ाई कर पाते थे। आगे की पढ़ाई के लिए या तो उन्हें शहर छोड़ना पड़ता था या फिर अधूरी पढ़ाई करके ही प्रैक्टिस में जुटना पड़ता था। लेकिन एलएलबी तक पढ़ाई से उन्हें आगे जाकर अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता था। पर अब इनकी पढ़ाई होने से विधि संकाय के छात्र छात्राओं को इसका और अधिक लाभ मिलेगा। और वे आगे चलकर और भी बड़े पदों में जा सकेंगे। इस स्वीकृति आदेश के लिए विधि संकाय से जुड़े छात्र छात्राओं सहित शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक संगीता सिन्हा का आभार जताया। शुरुआती सत्र में 20 सीटों पर पढ़ाई हो पाएगी। नए संकाय की सौगात से बालोद विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले भर के विधानसभा क्षेत्र में एलएलएम के इच्छुक छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अब उन्हें बड़े शहरों में इस पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा। एलएलएम कोर्स को कानून की पढ़ाई में सबसे लोकप्रिय तथा सर्वश्रेष्ठ डिग्री में से एक माना जाता है। और यह कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। जिसमें आपको नियम कायदों से जुड़ी शिक्षा दी जाती है। एल एल एम कोर्स पूरा करने के बाद ही आप तहसील से लेकर जिला स्तर, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक वकील बन सकते हैं और अपना करियर आसानी से बना सकते हैं। लेकिन कोर्स करने के लिए आपको एलएलबी कोर्स करना है। साथ ही यह 2 साल का कोर्स है जिसे 4 सेमेस्टर में बांटा जाता है। इसमें आपको कानून विभाग से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को एलएलबी कोर्स से बेस्ट कोर्स माना जाता है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए कई अहम फैसले से बालोद जिले में भी अब विधि के क्षेत्र में शिक्षा का कद बढ़ेगा और एलएलबी के बाद अब यहां एल एल एम की पढ़ाई संभव हो सकेगी। इसके लिए विधायक संगीता सिन्हा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!