बालोद- जिले के गुंडरदेही थाना अंतर्गत गोरकापार में एक सामाजिक बैठक के दौरान गुंडरदेही क्षेत्र के भाजपा नेता व बालोद जिले के पूर्व भाजपा महामंत्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है पूरे मामले में पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार गोरकापार निवासी इंद्रपाल सिंह चंद्राकर दिनांक 23.03.2022 को गोरकापार में चन्नाहु कुर्मी समाज की बैठक एवं समाज का चुनाव, आम सभा का आयोजन किया गया था, बैठक में इंद्रपाल के अलावा ग्राम समाज का अध्यक्ष शीतल चंद्राकर, उपाध्यक्ष धनंजय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष संजू ऊर्फ तुलेश्वर चंद्राकर, सचिव तुलेश्वर आत्मज रूपराम एवं महिला प्रधिनिधि बोधनी चंद्राकर उपस्थित थे, बैठक की शुरूआत से ही गांव भीषम आत्मज कुंदन, मोनू (लीलाशंकर) आत्मज मोहित, गौरव आत्मज मोहित, मोहित आत्मज स्व0लक्ष्मीनाथ चंद्राकर उपरोक्त चारो व्यक्ति बैठक में व्यवधान डालने के उद्देश्य से गाली गलौच करते हुये कह रहा था कि हम शीतल चंद्राकर को अध्यक्ष नहीं मानते, हम इस समाज को नहीं मानते कहकर बैठक को बाधित कर रहा था, इतने में मैनें कहा कि शीतल चंद्राकर को अध्यक्ष नहीं मानते, जिस पर इंद्रपाल ने कहा इस समाज को नहीं मानते तो इनके बुलावे में क्यों आये हो इस बैठक में आप लोगों के आने का उद्देश्य समझ नहीं आ रहा है, इतने में उक्त चारों व्यक्ति इंद्रपाल के साथ मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर कालर पकडकर लगभग 08.00 बजे रात्रि मारपीट चालू कर दिया। जिसमें इंद्रपाल के साथ भीषम एवं मोनू(लीलाशंकर) के द्वारा किये मारपीट से इंद्रपाल का चश्मा टुटकर गिर गया, व बांये हाथ की कोहनी, बांये कान के पीछे एवं दाहिने कान से लेकर गले तक एवं दोनो पैर के घुटने में एवं सिर में सूजन एवं खरोच आया है इसी दरम्यान इंद्रपाल को बचाने के लिये उनका पुत्र पुलकित चंद्राकर जो बैठक में था बीच बचाव कर रहा था तो मोहित एवं गौरव ने उसके साथ मारपीट किया, जिसमें उसका शर्ट को फाड दिया एवं बांये हाथ के सोल्डर में चोंट आया है। मामले में भाजपा नेता ने अपने शिकायत में बताया कि इस घटना को सुनियोजित तरीके से बैठक में व्यवधान उत्पन्न करने एवं हमला कर मारपीट करने के उद्देश्य से उपरोक्त चारो व्यक्ति के द्वारा किया गया था। जिस पर इंद्रपाल चंद्राकर ने उपरोक्त चारो व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करवाने थाने में शिकायत किये और कहा कि भविष्य में गांव में इस टाईप का घटना न हो, गांव में शांति कायम रहे,क्योंकि उपरोक्त चारो व्यक्ति अपराधिक मानसिकता वाले है। उन सभी के खिलाफ पूर्व में थाने में अपराध पंजीबद्ध होने की बात कही है