प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बालोद नगर पालिका फिर जुटी शहर को अच्छा दिखाने में..लेकिन वार्डो के भीतर की स्थिति दयनीय..विकास के नाम पर कही बड़ा भ्रष्टाचार तो नही

 

बालोद-बालोद नगर को फिर से सुंदर दिखाने के लिए पैसे का बंदरबांट किया जा रहा हैं, लेकिन वार्डो की साफ सफाई जैसे मूलभूत समस्यायों को दुरुस्त करने पालिका द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं।वर्तमान पालिका अध्यक्ष विपक्षी सरकार के कार्यकाल से भी ज्यादा बदहाली वाला कार्यकाल साबित हो रहा हैं। शहर के वार्डो में गंदगी का आलम हैं।वही बालोद नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 01 पाररास से खैरतराई जाने वाली मार्ग में सीसी सड़क उखड़े 8 माह से ज्यादा समय हो चुका है उक्त मामले को लेकर प्रदेश रुचि ने खबर व सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड पार्षद पालिकाध्यक्ष व अधिकारियों अवगत कराया गया था लेकिन आज तक न पालिकाध्यक्ष ने ध्यान दिया और न ही अधिकारियों ने दिया है।


8 माह पहले उखड़ी सड़क लेकिन आज तक पालिका व पार्षद इससे बेखबर

वार्ड नंबर 01 पाररास खैरतराई मार्ग पर पूर्व नपाध्यक्ष लीला लाले शर्मा के कार्यकाल में बनाई गई सड़क जिसे वर्तमान नपाध्यक्ष द्वारा अपने पूर्व कार्यकाल में सील कोड भी कराया गया लेकिन सील कोड महज कुछ माह में।उखड़ गए ठेकेदार को गुणवत्ताहीन कार्य पर भी पूरा भुगतान कर दिया गया लेकिन स्थिति ऐसी की सड़क उखड़ने के बाद अध्यक्ष पार्षद व जिम्मेदार अधिकारियों कई बार अवगत कराया गया लेकिन जिम्मेदारों के कानों तक बात नही पहुंच पाई और सड़क पर गलत तरीके से बनाई गई नाली के चलते सड़क ही टूटने लगी है जिसको मरम्मत कराने न वार्ड पार्षद द्वारा ध्यान दिया गया न ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज सड़क भी सिमटते नजर आ रही है

नाली निर्माण नही होने से सड़क पर जमा हो रहा पानी व कीचड़
आपको बतादे बालोद नगर के वार्ड क्रमांक एक मे बालोद नगर पालिका द्वारा एक नाली निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था लेकिन जिज़ जगह से नाली निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया वहाँ मात्र एक मकान है और उस नाली को महज 50 मीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया गया लोगो को उम्मीद थी कि नाली आगे भी बनेगी लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों के सोच वार्डवासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय ठेकेदार को लाभ पहुंचाने वाली मंशा को जाहिर करती दिखी और नाली निर्माण को बीच मे ही बंद कर दिया गया जिसके चलते घरों से निकलने वाली गंदे पानी सड़क पर इकट्ठा हो रही है जिससे स्थानीय लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

बहरहाल देखना होगा मामले पर क्या नगर पालिका प्रशासन जनता की परेशानी को समझ पाती है या बजट की राशि को सिर्फ शहर को अच्छा दिखाने के नाम पर खर्च कर लोगो को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!