छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बालोद के कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 23/03/2022 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद के कार्यालय के अतिरिक्त सभा में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई।
इन विषयों पर हुई चर्चा
1. 14% मंहगाई भत्ता की मांग।
2. कर्मचारियों के वरिष्ठता सूची प्रकाशन एवं पद्दोन्नति किये जाने की मांग।
3. गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान के अनुरूप दिया जावे। तथा अन्य 24 और मांगों पर चर्चा की गई।
इन मांगों के लिए दिनांक 11.12.13 अप्रैल 2022 को धरना प्रदर्शन अवकाश लेकर किया जाएगा जिसकी रूपरेखा तैयार की गई है। अवगत हो कि इस आंदोलन के सर्व कर्मचारी महासंघ जिसमें 20 मान्यता प्राप्त संघ शामिल होंगे। आज के इस बैठक में माननीय ओ पी शर्मा प्रांताध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद डां एस के मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आज की बैठक में महासचिव आलोक मिश्रा जिलाध्यक्ष जसराज शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सोनबोईर महामंत्री नीरज गौतम सचिव एस एल गंधर्व नर्सिंग प्रकोष्ठ से संयोजक सुनीता देवदास मनिका साहू तथा सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सभी ब्लाक अध्यक्ष और सभी सक्रिय सदस्य के उपस्थित हुए। जिला चिकित्सालय से ए के उईके विजय देवदास आर बंजारे तथा स्टाफ नर्स आदि उपस्थित रहे।