बालोद- बिलासपुर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यपालक अध्यक्ष गौतम भादुड़ी शनिवार को बालोद जिला सत्र न्यायालय पहुचे…जहां न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत का निरीक्षण किया….पहली बार नेशनल लोक अदालत में जिला प्रशासन के द्वारा समाज कल्याण, महिला बाल विकास विभाग, बालोद बाज़ार सहित प्रमुख विभागों के स्टाल भी लगाए गए थे
देखे पूरी खबर
. इस दौरान जस्टिस गौतम भादुड़ी ने नेशनल लोक अदालत अंतर्गत वर्षों से पेंडिंग पड़े मामलों को सुलझाने पर सम्बंधित लोगो से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात की..वही जिला कोर्ट एवं कुटुंब न्यायालय का भी अवलोकन किया.. गौतम भादुड़ी ने बार रूम में अधिवक्ताओं से चर्चा की….. वही जस्टिस गौतम भादुड़ी में माँ गंगा मैय्या मंदिर पहुच माता के दर्शन भी किये….. इस दौरान जिला सत्र न्यायालय एवं सीजेएम कोर्ट के मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव औऱ कलेक्टर, एसपी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे..