बालोद- स्कूली शिक्षा, कौशल विकास एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला अपने एक दिवसीय प्रवास में बालोद जिले के अलग अलग गांवो का किया दौरा किया..इस दौरान आलोक शुक्ला ने ग्राम हथौद स्तिथ हथकरघा बुनकर सहकारी समिति और ग्राम सिवनी स्तिथ “बालोद बाजार” का भी आकस्मिक निरीक्षण किया …..
डॉ. शुक्ला ने हाथकरघा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से बातचीत किये ……तथा उनके द्वारा हाथकरघा वस्त्रों में बनाये गए एम्ब्रायडरी वर्क को देख की तारीफ तथा प्रशिक्षार्थी महिलाओ से लिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी लिए …जिसके बाद डॉ आलोक शुक्ला बालोद बाजार पहुंचे ..जहां पर बालोद बाजार के संचालन तथा सीमार्ट की तैयारी का जायजा लिए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक डिश निर्देश दिये….डॉ शुक्ला के साथ इस पूरे दौरे के दौरान बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.