प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


लोगो 1 रुपये लीटर शुद्धजल योजना फ्लॉप…बालोद नगर पालिका क्षेत्र का वाटर एटीएम बना शोपीस..जिम्मेदार नही ले रहा सुध

बालोद- बालोद नगर पालिका द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह नया बस स्टैंड में राहगीरों के लिए एक रुपये में 5 लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पहल फ्लाप हो गई। पिछले कई महीनों से बंद पड़ी वाटर एटीएम मशीनें अब शोपीस बन कर रह गई हैं। जबकि लाखों रुपये खर्च करके वाटर एटीएम मशीनें लगाई गईं ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके । मशीनें बंद होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा।अब वाटर एटीएम विज्ञापन स्थल बन गया हैं।


लोगो के लिए सपना बनकर रह गया
वाटर एटीएम

शहीद वीरनारायण सिंह नया बस स्टैंड में लोगों की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर एटीएम लगाई गई है, ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े, लेकिन कुछ माह चलने के बाद वाटर एटीएम बंद हैं। निगम प्रशासन द्वारा एक रुपये में एक लीटर स्वच्छ पेयजल देने का वादा किया था । लेकिन यह लोगों के लिए सपना रह गया। गर्मी को देखते हुए पालिका द्वारा पांच वर्ष पहले नया बस स्टैंड क्षेत्र में वाटर एटीमए लगाई गई थी। एक रुपये में एक लीटर स्वच्छ जल देने का वादा किया गया था। अब लोगों को बाजार से बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। इससे लोगों को नगर प्रशासन की कार्यप्रणानी पर सवाल उठाने लगे हैं। तो ऐसे में लोगों को पानी की इस तरह की सस्ती सुविधा कैसे मिलेगी यह समझ से परे है।पालिका द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी वाटर एटीएम का संचालन नहीं कर पाने पर कई सवाल उठ रहे हैं। पालिका ने वाटर एटीएम लगाने पानी की तरह पैसा बहाया है। इसके बाद भी लोगों को एक रुपये में शुद्ध आरओ पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी ओर नल के पानी से लोगों की प्यास बूझा रहा है।

विज्ञापन का आ रहा काम वाटरएटीएम

पालिका ने तामझाम के साथ नया बस स्टैंड में वाटर एटीएम लगाया था। वाटर एटीएम लगाने लाखों रुपये खर्च किए गए। यहीं नहीं मेंटेनेंस के नाम पर भी लाखें रुपये फूंक गए। इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वाटर एटीएम में तकनीकी खराबी आने के बाद अफसर इसे मेंटनेंस कराने के बजाय मुंह फेर लिए। यहीं कारण है कि अब वाटर एटीएम विज्ञापन स्थल बन गया है। वाटर एटीएम के सामने हिस्से में टाकीज मालिक पिक्चर के प्रचार-प्रसार वाले पाम्पलेट व स्टीकर चिपके हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!