बालोद-छग प्रदेश में माफियाओ का राज चल रहा हैं।पूरे प्रदेश में धटनाए हो रही हैं, कुछ दिन पहले एसडीएम के ऊपर वार किया गया था।26 फरवरी को गुंडरदेही में कांग्रेस के नेताओ के द्वारा पुलिस वाले के साथ चाकूबाजी और मारपीट किया गया।उसके बाद तहसीलदार को धमकी दिया गया।आखिर ये घटनाए किसके संरक्षण में चल रहा हैं।माफियाओं का मनोबल इतना क्यों बड़ा हुआ है दूसरी तरफ मुख्यमंत्री द्वारा अवैध उत्खनन नही होगा और शक्ति के साथ कार्यवाही करने के लिए ब्यान दिया जाता हैं।लेकिन शक्ति कहि टिक नही पा रही हैं उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रविवार को छतीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी समाज दुर्ग राज का 52 वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
निपानी के जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों ने किया पैसे का बन्दरबांट
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार से निपानी के जिला सहकारी बैंक में धोटाला हुआ है।हमारे किसानों के द्वारा उनके मेहनत व खून पशीने के जो पैसे बैक में जमा किए थे।वहा के अधिकारियों के द्वारा बंदरबांट किया गया हैं।बैक में अभी तक हिसाब किताब नही मिल रही हैं और एफआईआर दर्ज नही हुई हैं।जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ शक्त कार्यवाही होनी चाहिए।पैसा जमा होने चाहिए और किसानों को पैसा भुगतान होना चाहिए।पूरे प्रदेश मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक हैं जहाँ पर सबसे अधिक किसानों द्वारा लेन देन किया जाता हैं।हम लगातार बैक में एटीएम स्थापित करने की मांग करते हैं लेकिन एटीएम नही लगाया गया।सरकार द्वारा अवैध वसूली कैसे किया जा सके,पैसे का अफरा तफरी कैसे किया जा सके इसलिए सरकार जिला सहकारी बैंक में एटीएम नही लगा रही हैं।
काग्रेस की राज में गुंडागर्दी, यही गुंडागर्दी काग्रेस को ले डूबेगी
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बालोद जिले के देवरी के एक ग्राम में टेक्टर में लकड़ी भरकर ले जा रहे थे।जिस पर पुलिस कार्यवाही कर रही थी।कार्यवाही से उत्तेजित होकर काग्रेस के नेता ने गृहमंत्री और कलेक्टर को अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था।जिसका वीडियो वायरल हुआ था।क्या काग्रेस के राज में गुंडागर्दी बढ़ गई हैं।यही गुंडागर्दी काग्रेस को लेकर डूबेगी।काग्रेस प्रदेश को अराजकता की ओर ले जा रही हैं।
महिला बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि ने ही लगाए जलसंसाधन विभाग में 30 से 35 करोड़ के धोटाले के आरोप
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि महिला बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि सुरेश सांखला ने जलसंसाधन विभाग में 30 से 35 करोड़ रुपये के धोटाले के आरोप लगाए है।जब मंत्री के प्रतिनिधि ने धोटाले का आरोप लगाए हैं तो कही न कही यह सच्चाई हैं।इस पर सपूर्ण जाच होनी चाहिए।जाच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाए।15 साल भाजपा की सरकार रही लेकिन एक दिन भी खाद की किल्लत नही हुई थी।प्रदेश में भूपेश बधेल मुख्यमंत्री हैं और खाद की कालाबजारी नही छोड़ रहे है।इस सरकार ने किसानों के साथ शोषण किया है।पूरे प्रदेश में धान खरीदी को लेकर किसानों में आक्रोश हैं।इस बार धान के उत्पादन में भी प्रभावित हुआ है।सरकार खाद उपलब्ध कराने में अक्षम साबित हुआ है।
काग्रेस के सर्वे में अधिकांश विधायक हार रहे चुनाव
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में काग्रेस की स्थिति हस्ताहाल हैं।काग्रेस के वरिष्ठ नेता व मंत्री टीएस बाबा ने इस बात को स्वीकार किया कि उनके ही क्षेत्र में सरकार के खिलाफ महौल दिखाई दे रही हैं।तो बाकी विधायको की क्या स्थिति बनेगी।सरकार के द्वारा सर्वो कराई गई हैं और अधिकांस काग्रेस के विधायक चुनाव हार रहे है।इस बात को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक चिंतित है।इनके क्षेत्र में बदहाली की स्थिति हैं।अब इनके हाथ से निकल गई हैं।लोग 2023 का इंतजार कर रहे हैं।2023 में जनता काग्रेस की विदाई करेगी।इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार,पूर्व विधायक राजेन्द्र राय, वीरेंद्र साहू,लेखराम साहू,देवलाल ठाकुर,देवेंद्र जायसवाल,पवन साहू,सहित बड़ी सख्या में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे है।