प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


शिवालयों में दिखने लगा महाशिवरात्रि की धूम ….मंगलवार सुबह से गूंजने लगेगा ॐ नमः शिवाय की गूँज…इन मंदिरों में होगी विशेष पूजा अर्चना

बालोद- महाशिवरात्रि पर मंगलवार को शिवालयों में अलसुबह घंटे-घडिय़ाल बजेंगे। पंचाक्षकी मंत्र ऊं नम: शिवाय गूंजेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर जलेश्वर महादेव के विशाल शिव लिंग का विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा। वही झलमला स्थित गंगा मैया के प्रांगण में महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया हैं। जिले के मंदिर समितियों ने शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया है। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है।


जलेश्वर महादेव की जाएगी विशेष पूजा अर्चना

बालोद जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल गजपारा के दसोदी तलाब स्थित जलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार की सुबह से विशाल शिव लीग का विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।दसोदी तलाब के चारो ओर भगवा तोरण पताके से सजाया गया हैं।इसके साथ विशाल शिव का रंगरोगन किया गया हैं।कोरोना काल को देखते हुए मां जी फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण नही किया जाएगा,दसोदी तलाब में आने वाले श्रद्धालुओं को केवल पूजन अर्चना करने का अवसर दिया जाएगा।

गंगा मैया के प्रांगण में मनाया जाएगा महाशिवरात्रि उत्सव

गंगा मइया पावनधाम झलमला में महाशिवरात्रि के अवसर पर 1 मार्च को महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में विशेष कार्यक्रम के रूप में नव जागृति लोककला रामधुनी मानस परिवार सेमरा, भखारा जिला-धमतरी के द्वारा संगीतमय झांकीयुक्त रामधुनी की प्रस्तुति दोपहर 2 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित है। जिसमें गायक भानुप्रताप सार्वा के मुख्य गायन में कौशिल्या हरण कथा प्रसंग पर मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर ट्रस्ट ने पदाधिकारियों के मुताबिक इस पर्व पर शिव अराधना के रूप में श्री कैलाश गुफा का परिसर भी प्रातःकाल से खुला रहेगा।जहां विराजित 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर भक्तजन पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। दोपहर 3 बजे एक सम्मान समारोह भी होगा। जिसमें हल्दी निवासी आजुलाल साहू, रत्नीबाई जी साहू, हीराधर प्रसाद साहू एवं सागर साहू के संयुक्त योगदान स्वरूप मंदिर ट्रस्ट को 51000 रुपये की नगद राशि भेंट की गई है। जिसे ट्रस्ट द्वारा संपादित विविध कार्यों में उपयोग में लाया जायेगा। ऐसे दानवीर परिवार का अभिनंदन एवं आभार इस सम्मान समारोह में संपन्न होगा।

शिव मंदिरों में कि गई हैं विशेष साज सज्जा

इस अवसर पर शिव मंदिरों को रंग-रोगन व आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया है। इस दौरान जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जिला मुख्यालय के जलेश्वर व कपिलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की बात कही जा रही है, तो भोला पठार, कमरौद स्थित शिव हनुमान मंदिर में भी वृहद अयोजन किए जाएंगे।

बोड़की, चौरेल, भोथली में होगी विशेष पूजा

जिले के ग्राम चौरेल स्थित प्राचीन शिव मंदिर, कमरौद स्थित भू फोड़ हनुमान मंदिर, बोड़की स्थित प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर व ग्राम भोथली स्थित बूढ़ादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा की जाएगी। महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर समितियां अपनी तैयारी भी लगभग पूरी कर लिए हैं। ग्राम बोड़की स्थित शिव हनुमान मंदिर में भी विविध आयोजन किया जा रहा है। शिव भक्त इस दिन भगवान शिव की आराधना बेल पत्र, धतुरा, नारियल, आगरबत्ती का अर्पण भगवान शिव को करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!