प्रदेश रूचि

*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रम


संजारी बालोद विधायक पहुंचे मेड़की …ग्रामीणो ने गाजे बाजे के साथ किया विधायक का स्वागत…तो विधायक ने भी ग्रामीणो को दिए ये सौगात

बालोद- जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम मेढ़की में गुरुवार को विधायक संगीता सिन्हा ने 67 लाख की लागत से तैयार होने वाली नल जल योजना के तहत बनने वाली पानी टँकी का भूमि पूजन किया।वही विधायक ने ग्राम मेढ़की में स्थित गार्डन के पास ओपन जिम और शेड निर्माण का लोकार्पण भी किया। इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा का ग्राम मेढ़की पहुचने पर ग्रामीणों ने गांजे बाजे और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।बता दे कि विधायक के आगमन को लेकर ग्राम मेढ़की में दोपहर 2 बजे से शाम तक गांव में काम काज बंद रखा गया।जहाँ पर ग्रामीण उपस्थित होकर विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक निधि से हुए विभिन्न विकास कार्यो को उल्लेखित स्मृति चिन्ह विधस्यक को भेंटकर सम्मानित किया गया। ग्राम मेढ़की में पानी टँकी की निर्माण होने के साथ ही पाइप लाइन के माध्यम से इस गांव के करीब 200 परिवारों को शुद्ध पेय जल मिलेगा।जानकारी के अनुसार ग्राम मेढ़की में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन का विस्तार और पानी टँकी निर्माण के लिए विधायक संगीता सिन्हा ने भूमिपूजन किया।इसके अलावा विधायक ने ओपन जिम का लोकार्पण किया।भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद सभा को सबोधित करते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुंचाने के लिए शासन ने जल जीवन मिशन शुरू किया है। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मेढ़की में पाइप लाइन डालकर हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा। गांव में 50 हजार लीटर क्षमता की टंकी तैयार की जाएगी। इसकी मदद से गांव में 200 परिवारों तक पानी पहुंचाया जाएगा।


विधायक ने ओपन जिम का किया उद्धाटन

विधायक संगीता सिन्हा ने मेढ़की स्थित गार्डन के पास ही एक ओपन जिम और शेड का उद्घाटन किया। इस ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए विभिन्न तरह की मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें शोल्डर, हैंड ट्विस्टर, जॉगर, लेग प्रेस और एब ट्विस्टर मशीन शामिल हैं।ग्राम मेढ़की के ग्रामीणों ने ओपन जिम की सुविधा देने के लिए विधायक संगीता सिन्हा का धन्यवाद व्यक्त किया। विधायक ने लोगों को ओपन जिम की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को शारीरिक व्यायाम करने को प्रेरित किया। इस मौके पर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, जनपद सदस्य सीता यशवंत साहू,औरमा के सरपँच तेजराम साहू,होरीलाल साहू,कामेश श्रीवास्तव, भारत लाल साहू,पदुम हिरवानी,लक्ष्मीनारायण साहू,पूषन साहू,दिलेश्वर भारद्वाज,श्रीकांत भारद्वाज,नादकुमार साहू सहित बड़ी सख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!